रीवा कांग्रेस विधायक पर लगा मारपीट का आरोप, दो थानों में दर्ज हुआ मामला
एमपी के रीवा जिले के सेमरिया में कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा और दो कर्मचारियों के बीच का विवाद अब राजनीतिक रंग ले चुका है। एक कर्मचारी ने दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। इस मामले में दो अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

एमपी के रीवा जिले के सेमरिया में कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा और दो कर्मचारियों के बीच का विवाद अब राजनीतिक रंग ले चुका है। एक कर्मचारी ने दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। इस मामले में दो अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
अभय मिश्रा के एक कर्मचारी अशोक तिवारी ने आरोप लगाया है कि अभिषेक तिवारी उर्फ नितिन ने पैसे न देने अपने साथियों के साथ मिलकर उनसे मारपीट की। इतना ही नहीं उंगली दांत से काट ली। वहीं दूसरे कर्मचारी अभिषेक तिवारी ने विधायक अभय मिश्रा पर पैसे मांगने पर अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। बीजेपी नेता केपी त्रिपाठी ने अभिषेक तिवारी के समर्थन में थाने में हंगामा किया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अभय मिश्रा समेत पांच अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वहीं, अभय मिश्रा का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित साजिश हैं।
मारपीट का लगाया आरोप
अभय मिश्रा के कर्मचारी अशोक तिवारी ने पुलिस को बताया कि अभिषेक तिवारी उर्फ नितिन ने उनसे पैसे मांगे थे। जब उन्होंने पैसे नहीं दिए तो नितिन ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उन्हें पीटा। अशोक तिवारी ने यह भी कहा कि नितिन ने उनकी उंगली को दांत से काट लिया। अशोक तिवारी ने सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया है और मेडिकल जांच भी करवाई है। उन्होंने अपनी कटी हुई उंगली भी पुलिस को दि
रुपयों को लेकर दोनों पक्ष में विवाद
इस मामले में अभिषेक तिवारी का कहना है कि उन्होंने विधायक अभय मिश्रा से अपनी पेमेंट मांगी थी। इस बात से उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की। मामले को संज्ञान में लेते हुए बीजेपी नेता और पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी अभिषेक तिवारी के समर्थन में चोरहटा थाने पहुंचे और वहां पर हंगामा किया। उन्होंने विधायक अभय मिश्रा और उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
थाने में जमकर हंगामा
थाने में केपी त्रिपाठी और उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। थाना प्रभारी आशीष मिश्रा, केपी त्रिपाठी के सामने हाथ जोड़ते रहे, लेकिन उन्होंने हंगामा जारी रखा। केपी त्रिपाठी और उनके समर्थकों ने सीएसपी रितु उपाध्याय से भी बदतमीजी की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने इस मामले में अभय मिश्रा और पांच अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही, अभय मिश्रा के कर्मचारी की शिकायत पर अभिषेक तिवारी के खिलाफ भी सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया है।