शाहदरा: भाई-बहन ने की आत्महत्या, कई दिनों तक फ्लैट में लटके थे शव, बदबू आने पर हुआ खुलासा

शाहदरा के सीमापुरी थाना इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है। एक फ्लैट में भाई-बहन के शव मिले से हड़कंप मच गया है।

Jun 1, 2025 - 14:56
 17
शाहदरा: भाई-बहन ने की आत्महत्या, कई दिनों तक फ्लैट में लटके थे शव, बदबू आने पर हुआ खुलासा
Shahdara: Brother and sister committed suicide, bodies were hanging in the flat for several days, the truth was revealed when a foul smell came

शाहदरा के सीमापुरी थाना इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है। एक फ्लैट में भाई-बहन के शव मिले से हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ने आत्महत्या की है। दोनों के शव कमरे में लटके हुए पाए गए। कई दिनों से फ्लैट से बदबू आ रही थी, आज सुबह जब बदबू ज्यादा आने लगी तो पुलिस को इत्तला किया गया और मामले की जानकारी दी गई।

2021 से फ्लैट में रह रहे थे दोनों-

पुलिस के अनुसार, उन्हें जानकारी मिली थी कि एक फ्लैट के अंदर से दुर्गंध आ रही है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उन्हें फ्लैट अंदर से बंद मिला, दरवाजा खोलने के बाद पुलिस जब फ्लैट के अंदर पहुंची तो उन्हें अंदर दो व्यक्ति फंदे से लटके मिले और दोनों की पहचान भाई-बहन के रूप में हुई। दोनों भाई-बहन 2021 से उस फ्लैट में किराएदार के रूप में रह रहे थे।

परिजनों को दी गई सूचना-

दोनों मृतकों की पहचान वीरेश कुमार तोमर (32 वर्ष) पुत्र देवेंद्र कुमार, चिंकी (30 वर्ष) पुत्री देवेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो फतेहपुर चक, किशनपुर, रमाला बागपत के रहने वाले थे। परिजनों को इसकी सूचना दी गई है।