रूस में यात्री ट्रेन हुई डिरेल, 7 की मौत, 30 से ज्यादा लोग घायल
रूस के ब्रायन्सक क्षेत्र में एक बड़ा रेल हादसा होने की खबर सामने आई है। यहा एक पुल के गिरने के कारण एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई।
 
                                    रूस के ब्रायन्सक क्षेत्र में एक बड़ा रेल हादसा होने की खबर सामने आई है। यहा एक पुल के गिरने के कारण एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई। यह घटना शनिवार देर रात यूक्रेन सीमा के पास हुई। जानकारी के मुताबिक हादसे में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है और 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है। घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं।
राहत और बचाव कार्य लगातार जारी-
ब्रायन्सक के गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज़ ने बताया कि राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। मौके पर आपातकालीन सेवाओं की टीमें तैनात हैं और घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सभी पीड़ितों की हरसंभव सहायता की जा रही है।
????????????????Meanwhile, no one from the locomotive crew survived. All the train drivers died.
At the moment, people are trapped in the train. Cries for help can be heard.
The death toll could rise pic.twitter.com/PWaABmx5Cb — Intel Slava (@Intel_Slava) June 1, 2025
क्या है हादसे की वजह-
मिली जानकारी के अनुसार, मॉस्को रेलवे ने बताया कि हादसे का कारण 'परिवहन संचालन में अवैध हस्तक्षेप' हो सकता है। हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक इस बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं दी है। क्योंकि यह क्षेत्र यूक्रेन की सीमा के नजदीक है, इसलिए इस आशंका की भी जांच की जा रही है कि कहीं यह हमला तो नहीं था। फिलहाल जांच जारी है और कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें-
सरकारी एजेंसियों और सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों व वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन की कई बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। पुल का मलबा बोगियों पर गिर गया, जिससे हालात और खराब हो गए। कुछ वीडियो में देखा गया कि पुल के नीचे से वाहन गुजरने वाले ही थे, लेकिन समय रहते वे हादसे से बच गए। इस हादसे ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। सुरक्षा एजेंसियां कई संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही हैं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            