गाजा पर इजराइली सेना का घातक हमला, 34 की मौत 

गाजा पर इजराइली सेना द्वारा रविवार को एक बहुत बड़ा हवाई हमला किया है। हमले में करीबन 34 फिलिस्तीनियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है।

Jun 7, 2025 - 15:26
 26
गाजा पर इजराइली सेना का घातक हमला, 34 की मौत 
Israeli army's deadly attack on Gaza, 34 killed

गाजा पर इजराइली सेना द्वारा रविवार को एक बहुत बड़ा हवाई हमला किया है। हमले में करीबन 34 फिलिस्तीनियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक इजरायली सेना द्वारा किया गया यह हमला बेहद घातक हमला था। स्थानीय अस्पताल की ओर से लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। 

सेना ने बरामद किया बंधक का शव

हमले के दौरान इजरायली सेना ने गाजा से थाईलैंड के एक बंधक का शव बरामद किया है। आईडीएफ ने कहा कि इसे हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर 2023 को अगवा कर लिया था। इसी दौरान हमास आतंकियों ने इजरायल में 1200 लोगों की हत्या कर दी और इतना ही नहीं 238 इजरायली नागरिकों और कुछ विदेशियों का भी हमास ने अपहरण कर लिया। जिसके जवाब में इजरायली सेना लगातार गाजा पर हमले कर रही है।

एक बार फिर हमलावर हुई इजरायली सेना-

गाजा और हमास के बीच कतर की मध्यस्थता में 19 जनवरी 2025 को युद्ध विराम हो गया था। लेकिन इसके बाद कुछ बंधकों को रिहा करने में हमास ने अपनी शर्तें रख दी और वह मांगें पूरी नहीं होने तक बंधकों को रिहा नहीं किया। इससे इजरायली सेना ने दोबारा गाजा में जमीनी अभियान शुरू कर दिया। अब इजरायली सेना ने गाजा के कई हिस्सों पर अपना पूरा नियंत्रण ले लिया है। 

कौन था मारा गया थाई नागरिक-

इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को बताया कि थाईलैंड के नागरिक नट्टापोंग पिंटा का शव एक विशेष सैन्य अभियान के तहत लौटा दिया गया है। सरकार ने बताया कि पिंटा को किबुत्ज़ निर ओज़ से अगवा किया गया था। युद्ध की शुरुआत में ही उसे कैद में मार दिया गया था। गाजा में 55 बंधक अभी भी बचे हैं, जिनमें से इजरायल का कहना है कि आधे से अधिक मर चुके हैं। रक्षा मंत्री ने शनिवार को बताया कि पिंटा का शव राफा क्षेत्र से बरामद किया गया। वह कृषि कार्य के लिए थाईलैंड से इजरायल आया था।