जबलपुर में हुआ बलवा, पुलिस टीम द्वारा लाठी चार्ज
गणेशोत्सव और आगामी त्योहार के मद्देनजर शनिवार को बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने ड्रिल की मॉनिटरिंग की।
 
                                    जबलपुर में सैकड़ो प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे प्रदर्शनकारी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे थे,तब पुलिस ने अलाउंसमेंट कर चेतावनी दी किन्तु प्रदर्शनकारियों को उग्र होता देख कर पुलिस टीम द्वारा लाठी चार्ज शुरू कर दिया गया।अनियंत्रित भीड़ को रोकने एवं सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान से बचाने के लिए मजिस्ट्रेट के आदेश उपरांत फायर किए गए, जिसमें कुछ प्रदर्शनकारी घायल हो गए एवं कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए जिन्हें उपचार हेतु डॉक्टर की टीम द्वारा एम्बुलेंस से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।ये नजारा पुलिस लाइन में आयोजित बलवा ड्रिल में देखने को मिला।इसमें पुलिस अधिकारी और जवानों का एक ग्रुप दंगाइयों की भूमिका में था। दरअसल गणेशोत्सव और आगामी त्योहार के मद्देनजर शनिवार को बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने ड्रिल की मॉनिटरिंग की। ड्रिल के बाद पुलिस अधिकारियों और जवानों से बातचीत की। पुलिस वाहनों को जांचा। उनमें बलवा ड्रिल व अन्य सामग्री देखी। एसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अधिकारी हमेशा अलर्ट मोड में रहे और किसी भी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            