बकरी चोरों ने की बुजुर्ग की हत्या,28 बकरी लूट कर फरार
जबलपुर के पाटन थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव में बकरी चोरों ने बकरियां चराने निकले 55 वर्षीय चरवाहे की सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया और बकरी लूट कर फरार हो गए।
 
                                    आमतौर पर चोर जेवरात और नगदी चोरी करते हैं लेकिन जबलपुर जिले में इन दिनों बकरियाँ चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हैं इस गिरोह के सदस्यों ने बकरियां चराने निकले 55 वर्षीय चरवाहे की सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया।इसके बाद बदमाशों ने रस्सी से चरवाहे के हाथ-पैर बांधे और शव भिम्माडोला के जंगल में फेंक दिया। वारदात की सूचना पर पाटन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तो मौके से बकरियां गायब थीं। ये घटना जबलपुर के पाटन थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव में हुई। जहां हरदुआ निवासी रघुनाथ मरावी शुक्रवार की सुबह 28 बकरियां चराने निकले थे। लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचे, तो परिजन ने तलाश शुरू की। शनिवार सुबह परिजन और ग्रामीण तलाशते हुए भिम्माडोला के जंगल पहुंचे,तो झाड़ियों में शव - दिखा। हाथ-पैर बंधे थे। बकरियां भी गायब थीं।सूचना पर एएसपी सूर्यकांत शर्मा, पाटन पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। जांच में रघुनाथ के सिर पर पीछे की ओर चोट के निशान मिले। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            