मीटिंग के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान,‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी भी जारी है

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑल पार्टी मीटिंग में बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी चल रहा है, इसलिए उससे जुड़ी अहम जानकारिया फिलहाल साझा नहीं की जा सकती है।

May 8, 2025 - 14:27
 9
मीटिंग के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान,‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी भी जारी है
Defense Minister Rajnath Singh's big statement during the meeting, 'Operation Sindoor' is still going on

ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए 100 आतंकी 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑल पार्टी मीटिंग में बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी चल रहा है, इसलिए उससे जुड़ी अहम जानकारिया फिलहाल साझा नहीं की जा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि इस ऑपरेशन में अब तक 100 आतंकी मारे जा चुके हैं। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा किये गए ऑपरेशन के बाद बदले की धमकी दी है। पाकिस्तान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि उनका देश चुप नहीं बैठेगा और भारत को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

बैठक में मौजूद रहे यह लोग-

इस बैठक में राजनाथ सिंह के साथ समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, शिवसेना (उद्धव गुट) के संजय राउत, एनसीपी की सुप्रिया सुले, बीजद के सस्मित पात्रा, माकपा के जॉन ब्रिटास, जदयू नेता संजय झा, केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के चिराग पासवान और एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी शामिल रहे।

इस परिस्थिति में पूरा देश एकजुट-

ऑल पार्टी मीटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक संदेश दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि इस परिस्थिति में पूरा देश एकजुट है और सभी को मिलकर काम करना चाहिए। 

‘ऑपरेशन सिंदूर’ -

आपको बता दे कि, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 6-7 मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था। इस कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत, पीओके और अन्य क्षेत्रों में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इसमें 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस ऑपरेशन के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों ने सेना की सराहना की है, जबकि पाकिस्तान लगातार भारत को धमकी दे रहा है।