भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच दिल्ली दौरे पर पहुंचे सऊदी अरब और ईरान के विदेश मंत्री 

देशभर में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज है। दोनों पडोसी देशों के बीच तनाव चरम पर है। ऐसे में  सऊदी अरब और ईरान के विदेश मंत्रिओं ने भारत का दौरा कर सबको चौका दिया है।

May 8, 2025 - 14:13
May 8, 2025 - 14:16
 10
भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच दिल्ली दौरे पर पहुंचे सऊदी अरब और ईरान के विदेश मंत्री 
Foreign ministers of Saudi Arabia and Iran visit Delhi amid India-Pakistan tension

देशभर में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज है। दोनों पडोसी देशों के बीच तनाव चरम पर है। ऐसे में  सऊदी अरब और ईरान के विदेश मंत्रिओं ने भारत का दौरा कर सबको चौका दिया है। दोनों देशों के बीच चल रहे इस तनाव को लेकर दुनियाभर में शांति बरतने की अपील हो रही हैं। ऐसे में सऊदी अरब के विदेश राज्यमंत्री अदेल अलीजुबैर अचानक दिल्ली पहुंचना भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। नई दिल्ली में सऊदी अरब के मंत्री ने भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की। 

विदेश मंत्री एस जयशंकर की सऊदी अरब के विदेश राज्यमंत्री से मुलाकात-

सोशल मीडिया पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक पोस्ट साझा कर लिखा 'आज सुबह सऊदी अरब के विदेश राज्यमंत्री अदेल अलजुबैर के साथ अच्छी बैठक हुई। आतंकवाद का दृढ़ता से मुकाबला करने पर भारत ने अपने  दृष्टिकोण को साझा किया।' 

ईरान के विदेश मंत्री भी पहुंचे भारत-

सऊदी अरब के विदेश राज्यमंत्री के साथ-साथ ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघension between the two neighbouring countries ची भी भारत की यात्रा पर हैं। वे बुधवार की आधी रात को नई दिल्ली पहुंचे। आज वे भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा, वे दोपहर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलेंगे।

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में बुधवार सुबह ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमले किए। जिनमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकाने शामिल हैं। भारत ने ये हमले बहावलपुर, मुजफ्फराबाद, मुरीदके और सियालकोट में किए। इन हमलों में बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। वहीं भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की बात कही है, जिससे क्षेत्र में संघर्ष छिड़ने की आशंका पैदा हो गई है। दुनिया के देशों ने भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील की है। अब सऊदी अरब और ईरान के विदेश मंत्री के भारत दौरे को भी इन्हीं कोशिशों से जोड़कर देखा जा रहा है।