एमपी विधानसभा सत्र: ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस का गिरगिट लेकर अनोखा प्रदर्शन
मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो चुका है, जो 8 अगस्त तक चलेगा। सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया और ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर जोरदार प्रदर्शन किया।

मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो चुका है, जो 8 अगस्त तक चलेगा। सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया और ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर जोरदार प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने प्रतीकात्मक रूप से गिरगिट लेकर सरकार की बदलती नीतियों पर सवाल उठाए।
तख्तियों और नारों के साथ कांग्रेस का विरोध
कांग्रेस विधायक विधानसभा में हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे, जिन पर ओबीसी समुदाय के अधिकारों से जुड़े स्लोगन लिखे थे। एक तख्ती पर लिखा था, "ओबीसी पूछ रहा है — हमारी नौकरियां कहां हैं?" वहीं एक अन्य स्लोगन में सरकार की नीयत पर तंज कसते हुए कहा गया, "गिरगिट भी मोहन सरकार के बदलते रंग देख शरमाए, ओबीसी वर्ग भाजपा के आगे हाथ फैलाए।"
सरकार पर दोहरी नीति का आरोप
कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सरकार ओबीसी आरक्षण को लेकर बार-बार अपना रुख बदल रही है। उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सरकार की न तो नीति स्पष्ट है और न ही नीयत साफ। उन्होंने कहा कि इसी विरोध के तहत कांग्रेस विधायक प्रतीकात्मक गिरगिट लेकर विधानसभा पहुंचे ताकि सरकार की "चालाकी और अवसरवादिता" को उजागर किया जा सके।
27% ओबीसी आरक्षण की मांग
कांग्रेस ने सत्र के पहले दिन ही स्पष्ट कर दिया कि वह ओबीसी समुदाय के लिए 27% आरक्षण की अपनी मांग पर अडिग है और इस मुद्दे पर सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल चुनावी लाभ के लिए ओबीसी वर्ग से वादे करती है, लेकिन अमल के समय पीछे हट जाती है।
इस प्रदर्शन से साफ है कि मानसून सत्र के दौरान ओबीसी आरक्षण एक बड़ा मुद्दा बना रहेगा और विपक्ष इसे लेकर सरकार को लगातार घेरेगा।