देश के लिए कुछ भी- सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स बनने के लिए युवाओं में जोश हाई
चंडीगढ़ में युवाओं ने राष्ट्र सेवा की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल की है। प्रशासन द्वारा आपातकालीन स्थितियों में सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से युवाओं को सिविल डिफेंस वालंटियर के रूप में नामांकन के लिए आमंत्रित किया गया।

- देश प्रेम का अनोखा नजारा,
- आपातकालीन स्थितियों में सहायता प्रदान करने के लिए प्रशासन ने किया था आमंत्रित
चंडीगढ़ में युवाओं ने राष्ट्र सेवा की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल की है। प्रशासन द्वारा आपातकालीन स्थितियों में सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से युवाओं को सिविल डिफेंस वालंटियर के रूप में नामांकन के लिए आमंत्रित किया गया। इसी सिलसिले में शनिवार सुबह 10:30 बजे सेक्टर-18 के टैगोर थिएटर में नामांकन और प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
"वंदे मातरम" और "भारत माता की जय" की नारेबाजी-
शिविर में शामिल होने के लिए युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। वे सुबह से ही स्थल पर जुटने लगे। वहाँ युवाओं ने "वंदे मातरम" और "भारत माता की जय" के नारे लगाए। डिप्टी कमिश्नर ने युवाओं से आग्रह किया कि वे इस अभियान में आगे आएं, प्रशिक्षण प्राप्त करें और जरूरत के समय देश सेवा के लिए तैयार रहें।
हालांकि टैगोर थिएटर में युवाओं की भीड़ उम्मीद से कहीं अधिक हो गई, जिसके चलते प्रशासन ने कुछ युवाओं को सेक्टर-17 के तिरंगा पार्क भेज दिया। वहाँ जाते समय भी युवाओं ने जोश के साथ देशभक्ति के नारे लगाए।
स्थानीय युवाओं को ही दी जाएगी प्राथमिकता-
इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ के बाहर से भी कई युवा नामांकन के लिए पहुंचे, जिससे उनकी देश सेवा की भावना झलकती है। लेकिन प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल स्थानीय युवाओं को ही प्राथमिकता दी जा रही है, क्योंकि आपात स्थिति में त्वरित सेवा देना स्थानीय वालंटियर के लिए अधिक संभव है।