Air India विमान हादसा: जांच रिपोर्ट पर एसोसिएशन ने जताई नाराजगी, मीडिया में लीक हुई रिपोर्ट 

एयर इंडिया विमान हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट पर Airline Pilots Association of India ने नाराजगी जताई है।

Jul 12, 2025 - 16:48
 18
Air India विमान हादसा: जांच रिपोर्ट पर एसोसिएशन ने जताई नाराजगी, मीडिया में लीक हुई रिपोर्ट 
Air India plane crash: Association expressed displeasure over the investigation report, report leaked to the media

एयर इंडिया विमान हादसा भारत के इतिहास में एक ऐसा हादसा था जो शायद ही कोई भूल पाए। यह हादसा इतना भीषण था कि अभी भी इसके बारे में याद करके डर लगता है। हादसे के बाद हर किसी के मन में एक ही सवाल था कि आखिर हादसा हुआ कैसे ? हर कोई रिपोर्ट का इंतजार कर रहा था। ऐसे में इस हादसे की एक रिपोर्ट सामने आई है। आइये जानते है की रिपोर्ट में क्या सामने आया है। 

एयर इंडिया विमान हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट पर Airline Pilots Association of India ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि रिपोर्ट का लहजा ऐसा है जैसे पायलट को ही हादसे का ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा हो। एसोसिएशन ने इसे नकारते हुए निष्पक्ष और तथ्य-आधारित जांच की मांग की है।

बिना आधिकारिक दस्तखत के लीक हुई जानकारी

एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि यह रिपोर्ट बिना किसी जिम्मेदार अधिकारी के दस्तखत के मीडिया में लीक कर दी गई। जांच में पारदर्शिता की कमी है और इससे जनता का भरोसा भी कम हो रहा है। एसोसिएशन ने यह भी कहा कि अब तक जांच टीम में अनुभवी पायलटों को शामिल नहीं किया गया है, जो जरूरी है।

क्या है पूरा मामला

यह विमान हादसा 12 जून को हुआ था जिसमें 260 लोगों की मौत हो गई थी। एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट की ओर जा रही थी। टेकऑफ के कुछ सेकंड बाद ही प्लेन क्रैश हो गया। शुरुआती जांच में पता चला कि दोनों फ्यूल स्विच एक साथ बंद हो गए जिससे इंजन को ईंधन मिलना बंद हो गया।

यह भी पढ़ें:- गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा हादसा- एयर इंडिया का प्लेन क्रैश,  पूर्व CM विजय रूपाणी भी थे सवार

दोनों पायलट के बीच की बातचीत

कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में एक पायलट दूसरे से पूछता है, "तुमने ईंधन क्यों बंद किया?" जवाब में दूसरा पायलट कहता है, "मैंने ऐसा नहीं किया।"

जांच में बताया गया कि उड़ान के कुछ समय बाद ही प्लेन का कंट्रोल खत्म हो गया और वह नीचे गिरने लगा। CCTV फुटेज में दिखा कि बैकअप पावर सिस्टम (रैम एयर टर्बाइन) एक्टिव हो गया था जो इंजन में पावर फेल होने का संकेत है।

पायलटों की भलाई हमारे लिए महत्वपूर्ण- मंत्री राम मोहन

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि पायलटों की भलाई हमारे लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए अभी किसी नतीजे पर न पहुंचें और अंतिम रिपोर्ट का इंतजार करें।

Air India ने रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए कहा कि वह भारतीय अधिकारियों के साथ पूरी तरह सहयोग कर रही है लेकिन अभी और कुछ कहने से मना कर दिया है।

यह भी पढ़ें:- अहमदाबाद प्लेन क्रैश त्रासदी