मध्यप्रदेश में बारिश का कहर, रीवा एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल ढही

प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश ने रीवा एयरपोर्ट की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में निर्मित इस एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल तेज बारिश के कारण गिर गई।

Jul 12, 2025 - 16:22
 13
मध्यप्रदेश में बारिश का कहर, रीवा एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल ढही
Rain havoc in Madhya Pradesh Rewa airport boundary wall collapses
 
प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश ने रीवा एयरपोर्ट की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में निर्मित इस एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल तेज बारिश के कारण गिर गई। एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 महीने पहले वर्चुअल माध्यम से किया था। निर्माण के समय इसे भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अगले 50 वर्षों के लिए तैयार बताया गया था, लेकिन पहली ही बड़ी बारिश में इसकी पोल खुल गई।

 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, प्रबंधन पर उठे सवाल

 
घटना के बाद सोशल मीडिया पर बाउंड्री वॉल गिरने के वीडियो वायरल हो रहे हैं। लोग एयरपोर्ट निर्माण की गुणवत्ता को लेकर प्रबंधन के साथ-साथ सरकार पर भी सवाल उठा रहे हैं। बारिश का पानी एयरपोर्ट परिसर में भर गया है, जिससे वहां अव्यवस्था का माहौल है। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

 

विपक्ष का सरकार पर हमला

 
विपक्षी दलों ने इस मामले को लेकर सरकार पर हमला बोला है और निर्माण कार्य में लगे ठेकेदारों को लापरवाही का दोषी बताया है। विपक्ष का कहना है कि इतने कम समय में एयरपोर्ट की दीवार गिरना भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण की ओर इशारा करता है।
 

मध्यप्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

 
प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। शहडोल स्थित बाणसागर डैम के दो गेट खोल दिए गए हैं ताकि जल स्तर नियंत्रित किया जा सके। मौसम विभाग ने नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, श्योपुर, भिंड, मुरैना, दमोह, सागर, कटनी, रायसेन और छतरपुर समेत कई जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।