अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर कोरोना पॉजीटिव, सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर दी जानकारी 

दक्षिण-पूर्व एशिया के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है।

May 20, 2025 - 14:05
 12
अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर कोरोना पॉजीटिव, सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर दी जानकारी 
Actress Shilpa Shirodkar Corona positive shared information by posting on social media

दक्षिण-पूर्व एशिया के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है। हाल ही में सिंगापुर, हांगकांग और चीन जैसे देशों में कोरोना संक्रमण में वृद्धि दर्ज की गई है। अब इसका प्रभाव भारत में भी नजर आने लगा है। 90 के दशक की अभिनेत्री और 'बिग बॉस 18' की कंटेस्टेंट रह चुकीं शिल्पा शिरोडकर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने इस बारे में जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की।

खेल के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री में भी कोरोना की दस्तक

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी ट्रेविस हेड कोरोना से संक्रमित हुए हैं। अब संक्रमण की चपेट में फिल्म जगत भी आता नजर आ रहा है। शिल्पा शिरोडकर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि वे कोविड-19 संक्रमित हैं।

शिल्पा शिरोडकर ने की सतर्क रहने की अपील

19 मई को शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, "हेलो दोस्तों, मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हूं। कृपया सुरक्षित रहें और मास्क पहनें।" इस खबर के सामने आने के बाद उनके प्रशंसकों और करीबियों में चिंता फैल गई है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ढेर सारा प्यार और जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

सेलेब्स ने दी प्रतिक्रिया

शिल्पा शिरोडकर की पोस्ट पर कई सेलेब्रिटीज ने कमेंट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, "हे भगवान, शिल्पा अपना ध्यान रखना। जल्दी ठीक हो जाना।" जूही बब्बर ने भी चिंता जताते हुए लिखा, "हे भगवान, अपना ख्याल रखना।" इसके अलावा रोहित वर्मा समेत कई फैंस और फॉलोअर्स ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ की।

शिल्पा शिरोडकर कौन हैं?

शिल्पा शिरोडकर 90 के दशक की मशहूर फिल्म अभिनेत्री हैं, जिन्होंने कई हिट फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने टीवी धारावाहिकों में भी काम किया है। इसके अलावा वे रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में भी नजर आ चुकी हैं, जिससे उन्हें एक बार फिर सुर्खियों में आने का मौका मिला।

धीरे-धीरे लौट रहा है कोरोना वायरस

कोरोना वायरस एक बार फिर धीरे-धीरे लौटता नजर आ रहा है। हांगकांग में कोविड-19 के मामलों में तेज बढ़ोतरी देखी गई है। सिंगापुर, चीन और थाईलैंड में भी संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। भारत की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार 19 मई तक देश में कुल 257 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, इन सभी मामलों में लक्षण हल्के हैं और फिलहाल किसी को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी है।