फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
एक्शन फिल्मों के दीवानों के लिए बॉलीवुड एक बड़ी खुशखबरी लेके आया है। ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ का धमाकेदार टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर आते ही सोशल मीडिया पर इसकी जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई है और फैंस का उत्साह चरम पर है।
सुजैन खान और सबा आजाद का रिएक्शन
ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने भी इस टीजर की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा, "क्या जबरदस्त टीजर है! ऋतिक और जूनियर एनटीआर दोनों ने कमाल कर दिया है।"
वहीं ऋतिक की मौजूदा गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा, "ये तो धमाका है! अब पूरी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।" सोशल मीडिया पर सबा का ये रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है।
कई सेलेब्स ने दी प्रतिक्रियाएं-
‘वॉर 2’ के टीजर पर कई फिल्मी हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। सोनाली बेंद्रे, अली फजल, नील नितिन मुकेश और राकेश रोशन जैसे सितारों ने टीजर की सराहना की है। मौनी रॉय ने लिखा, "फिल्म के आने का इंतजार नहीं हो रहा," जबकि दीया मिर्जा ने भी इसे "वाह" कहकर सराहा।
ऋतिक और जूनियर एनटीआर का एक्शन धमाका
फिल्म में ऋतिक रोशन एक बार फिर रॉ एजेंट कबीर के रोल में नजर आएंगे। इस बार उनकी टक्कर साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर से है, जो फिल्म में खास एक्साइटमेंट लेकर आ रहे हैं। टीजर में दमदार एक्शन, हाई वोल्टेज टकराव और भरपूर थ्रिल देखने को मिलेगा।
फिल्म की रिलीज डेट
टीजर के साथ-साथ ‘वॉर 2’ की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले, 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म वॉर का सीक्वल है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।