हेरा फेरी 3 विवाद- डायरेक्टर ने दी प्रतिक्रिया, अक्षय ने लगाया 25 करोड़ का हर्जाना

फिल्म हेरा फेरी 3 से परेश रावल के अचानक अलग हो जाने की खबर ने फैंस और इंडस्ट्री को हैरान कर दिया है।

May 20, 2025 - 15:35
 12
हेरा फेरी 3 विवाद- डायरेक्टर ने दी प्रतिक्रिया, अक्षय ने लगाया 25 करोड़ का हर्जाना
Hera Pheri 3 controversy- Director reacts, Akshay demands Rs 25 crore fine
हेरा फेरी 3 से परेश रावल के अलग होने से हर कोई हैरान
 
फिल्म हेरा फेरी 3 से परेश रावल के अचानक अलग हो जाने की खबर ने फैंस और इंडस्ट्री को हैरान कर दिया है। अब फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने बताया कि परेश रावल ने फिल्म छोड़ने से पहले उन्हें कोई जानकारी नहीं दी थी। वो खुद इस फैसले से बेहद निराश और अचंभित हैं।
 

‘कोई बातचीत नहीं हुई, न कॉल, न मैसेज’-

 
प्रियदर्शन के मुताबिक, जब फिल्म शुरू करने की तैयारी हो रही थी, तब अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल, तीनों से साफ पूछा गया था कि क्या वे तैयार हैं, और सबने हामी भरी थी। यहां तक कि एक दिन की शूटिंग भी हो चुकी थी, सबकुछ सामान्य लग रहा था। लेकिन अचानक परेश रावल के हटने की खबर सामने आई, बिना कोई वजह बताए। प्रियदर्शन ने बताया कि परेश ने आज तक उनसे इस पर कोई बात नहीं की है।
 

सेट पर नहीं दिखा कोई तनाव

 
प्रियदर्शन ने यह भी बताया कि हाल ही में पूरी हुई फिल्म भूत बंगला की शूटिंग में अक्षय और परेश दोनों साथ थे और सेट पर सब सामान्य और प्रोफेशनल था। दोनों के बीच कोई तनाव नजर नहीं आया।
 

अक्षय कुमार को हुआ सबसे बड़ा नुकसान

 
जब प्रियदर्शन से पूछा गया कि क्या अक्षय कुमार ने परेश रावल पर 25 करोड़ का दावा ठोका है, तो उन्होंने कहा कि फिल्म का प्रोडक्शन और राइट्स अक्षय कुमार के पास थे, इसलिए परेश के हटने से नुकसान भी अक्षय को ही हुआ। अगर परेश को कोई समस्या थी तो कम से कम बात कर लेनी चाहिए थी।
 

कानूनी विवाद में फंसी 'हेरा फेरी 3'-

 
अब यह मामला कानूनी मोड़ ले चुका है। मिली जानकारी के अनुसार, अक्षय की कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स ने परेश रावल को 25 करोड़ रुपये का क़ानूनी नोटिस भेजा है। प्रोडक्शन कंपनी का आरोप है कि परेश ने कॉन्ट्रैक्ट साइन करने और शूटिंग शुरू करने के बावजूद प्रोजेक्ट छोड़ दिया, जो कि बेहद अन -प्रोफेशनल रवैया है।
 

तीन गुना फीस लेने के बावजूद छोड़ी फिल्म-

 
इस फिल्म के लिये परेश रावल को उनकी सामान्य फीस से तीन गुना ज्यादा भुगतान किया जा रहा था। इसके बावजूद उन्होंने फिल्म को बीच में छोड़ दिया, जिससे भारी आर्थिक नुकसान हुआ। मेकर्स का कहना है कि अब बॉलीवुड में भी हॉलीवुड की तरह अनुबंधों को गंभीरता से लिया जाएगा और मनमाने तरीके से प्रोजेक्ट छोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
 

परेश रावल की सफाई – ‘कोई रचनात्मक मतभेद नहीं’

 
परेश रावल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने फिल्म किसी रचनात्मक मतभेद के चलते नहीं छोड़ी। उन्होंने लिखा कि प्रियदर्शन के प्रति उनका आदर और विश्वास बरकरार है, और इस फैसले की वजह रचनात्मक असहमति नहीं है।
 

'हेरा फेरी', दर्शकों की चहेती कॉमेडी सीरीज

 
‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय कॉमेडी सीरीज में से एक है। इसकी पहली दो फिल्में जबरदस्त हिट रहीं और इसका फैन बेस भी बहुत बड़ा है। ऐसे में परेश रावल का इससे अलग होना दर्शकों के लिए एक बड़ा झटका है।