मंगलवार को मिला रविवार को बरगी डैम में डूबे शहाबुद्दीन का शव 

बीते रविवार को बरगी डैम में डूबे युवक शहाबुद्दीन का शव तीसरे दिन यानि मंगलवार सुबह करीब 10 बजे एसडीआरएफ की टीम ने खोज निकाला है।

May 20, 2025 - 15:49
 43
मंगलवार को मिला रविवार को बरगी डैम में डूबे शहाबुद्दीन का शव 
The body of Shahabuddin who drowned in Bargi Dam on Sunday was found on Tuesday

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। 

बीते रविवार को बरगी डैम में डूबे युवक शहाबुद्दीन का शव तीसरे दिन यानि मंगलवार सुबह करीब 10 बजे एसडीआरएफ की टीम ने खोज निकाला है। पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुये पीएम के लिये भेज दिया है। जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। 

जानकारी के अनुसार अमखेरा गोहलपुर निवासी शहाबुद्दीन रविवार दोपहर मोटर सायकिल से अपने दोस्तों गुलाम वारिस, समीर मंसूरी, मोहम्मद हुसैन व अन्य साथियों के साथ पिकनिक मनाने बरगी डैम गया था। गुलाम, समीर व मोहम्मद जब किनारे पर बैठे थे। वहीं शहाबुद्दीन दो अन्य साथियों के साथ नहाने के लिए चले गए। इस दौरान दोस्तों ने फोटो भी उतारे।

नहाते वक्त अचानक शहाबुद्दीन गहराई में जाकर डूबने लगा, दोस्तों ने देखा तो बचाने की कोशिश की लेकिन शहाबुद्दीन देखते ही देखते गहरे पानी में डूबकर लापता हो गया। शहाबुद्दीन को देखकर साथी युवक घबरा गए, उन्होंने मिलकर उसकी तलाश की और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर दल की मदद से तलाश कराई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। रविवार और सोमवार को काफी मशक्कत के बाद भी शहाबुद्दीन का कोई पता नहीं चला था। मंगलवार सुबह से फिर टीम ने लापता युवक की तलाश शुरु कर दी थी।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।