लोकसभा चुनाव: तारीखों का एलान कल
लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान शनिवार को 16 मार्च को कर दिया जाएगा और साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा भी की जाएगी।
लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान शनिवार को 16 मार्च को कर दिया जाएगा और साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा भी की जाएगी। चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया कि लोकसभा चानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कल की जाएगी। दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग इसका एलान करेगा। 16 जून को मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है और उससे पहले नई सरकार के गठन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
लोकसभा चुनाव के साथ अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी एलान हो सकता है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में चुनाव होंगे या नहीं इसका फैसला भी कल साफ हो जाएगा। चुनाव की तारीखों के एलान को ईसीआई के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। 
2019 के लोकसभा चुनाव पर एक नजर -
इससे पहले 10 मार्च 2019 में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हुआ था। उस वक्त देश में सात चरण में मतदान हुआ था। 11 अप्रैल को पहले दौर का मतदान हुआ जबकि, सातवें यानी 19 मई को आखिरी दौर की वोटिंग हुई थी। वोटों की गिनती 23 मई को हुई थी।
कुछ ऐसे थे 2019 के नतीजे-
23 मई को आए चुनाव नतीजों में भाजपा को 303 सीटें मिलीं थीं। 543 सदस्यीय लोकसभा में भाजपा बहुमत के आंकड़े (272) से काफी आगे थी। इसके साथ ही पार्टी ने लगातार दूसरी बार अपनी सरकार बनाई थी। विपक्षी पार्टी कांग्रेस को 52 सीटों से ही खुद को संतोष करना पड़ा था। वहीं, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) को 24 सीटें मिली थीं। टीएमसी और वाईएसआरसीपी को 22-22 सीटें जीतने में सफल रहीं थीं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                         
                         
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            