9 गेटों को खोलकर छोड़ा जा रहा जबलपुर के बरगी डैम से पानी
1.33 मीटर औसत ऊंचाई तक खोले गए बरगी बांध के 9 गेट। बरगी बांध के जलभराव क्षेत्रों में जारी बारिश से बांध हुआ लबालब।
जबलपुर- 1.33 मीटर औसत ऊंचाई तक खोले गए बरगी बांध के 9 गेट। बरगी बांध के जलभराव क्षेत्रों में जारी बारिश से बांध हुआ लबालब। बरगी डैम के 21 में से 9 गेटों से छोड़ा जा रहा है 52 हज़ार 195 क्यूसेक पानी। बांध से पानी छोड़े जाने पर नर्मदा नदी का जलस्तर 5 से 7 मीटर तक बढ़ सकता है।