शुभ मोटर्स में 98 लाख का गबन, RTGS के फॉर्म में कांट छांट कर कर्मचारियों ने लगाया चूना
बलपुर के मशहूर उद्योगपति और शुभ मोटर्स के मालिक महेश केमतानी के शोरूम में 98 लाख का गबन हो गया ।
जबलपुर के मशहूर उद्योगपति और शुभ मोटर्स के मालिक महेश केमतानी के शोरूम में 98 लाख का गबन हो गया, इतनी भारी भरकम रकम की हेरा फेरी कम्पनी में काम करने वाले कर्मचारियों ने ही की है।