उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति ने किया स्वीकार

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों का उल्लेख करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को स्वीकार कर लिया।

Jul 22, 2025 - 14:01
 8
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति ने किया स्वीकार
Vice President Jagdeep Dhankhar resigns President accepts

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों का उल्लेख करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को स्वीकार कर लिया। उनका इस्तीफा सोमवार शाम को सौंपा गया था, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई। खासतौर पर संसद के मानसून सत्र की शुरुआत वाले दिन यह फैसला आने से विपक्ष ने इसके समय पर सवाल उठाए हैं।

धनखड़ ने सत्र के पहले दिन राज्यसभा में सभापति के तौर पर कार्यवाही चलाई और सांसदों के साथ बैठक भी की, लेकिन कुछ घंटे बाद स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दिया।

प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिक्रिया


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा कि "जगदीप धनखड़ जी ने उपराष्ट्रपति समेत कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में देश की सेवा की है। मैं उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूं।" वहीं, गृह मंत्रालय ने संविधान के अनुच्छेद 67A के तहत धनखड़ का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार किए जाने की सूचना जारी की।

अब अगला उपराष्ट्रपति कौन?


धनखड़ का इस्तीफा ऐसे समय आया है जब संसद सत्र शुरू हो चुका है, जिससे अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा, इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है।

तीसरे उपराष्ट्रपति बने जिन्होंने कार्यकाल पूरा नहीं किया


धनखड़ भारत के तीसरे ऐसे उपराष्ट्रपति हैं जिन्होंने कार्यकाल पूरा होने से पहले इस्तीफा दिया है। उनसे पहले वीवी गिरि और भैरों सिंह शेखावत ने भी विभिन्न कारणों से पद छोड़ा था।

1969 में वीवी गिरि ने कार्यवाहक राष्ट्रपति बनने के बाद उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था ताकि वे स्वतंत्र रूप से राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकें। 2007 में भैरों सिंह शेखावत ने राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद इस्तीफा दे दिया था।

इसके अलावा कृष्णकांत ऐसे उपराष्ट्रपति रहे हैं जिनका कार्यकाल पूरा होने से पहले निधन हो गया था। वहीं आर वेंकटरमन, शंकर दयाल शर्मा और के.आर. नारायणन ने राष्ट्रपति बनने के लिए अपने-अपने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था।