उत्तर प्रदेश- इंजीनियर बहू ने सास पर की बर्बरता, वीडियो देख हर कोई हैरान

उत्तर प्रदेश से एक बार फिर एक बहू की सास पर बर्बरता का मामला सामने आया है। एक बार फिर एक बहू अपनी सास को बेहरहमी से मारती नजर आ रही है।

Jul 7, 2025 - 14:54
 16
उत्तर प्रदेश- इंजीनियर बहू ने सास पर की बर्बरता, वीडियो देख हर कोई हैरान
Uttar Pradesh- Engineer daughter-in-law brutalizes mother-in-law, everyone is shocked after watching the video

उत्तर प्रदेश से एक बार फिर एक बहू की सास पर बर्बरता का मामला सामने आया है। एक बार फिर एक बहू अपनी सास को बेहरहमी से मारती नजर आ रही है। यह मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना इलाके के गोविंदपुरम इलाके का है। यहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहू अपनी सास के बाल पकड़कर उसे बुरी तरह जमीन पर घसीट रही है। 

आरोप है कि बहू पहले भी ऐसी हरकते कर चुकी है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे बहू अपनी सास को पिट रही है। 

यह भी पढ़े:- बहू की बर्बरता, सांस की बेबसता 

क्या है पूरा मामला-

सतपाल सिंह जो की बुलंद शहर से तालुख रखते है। अपने परिवार के साथ गोविंदपुरम में रहते हैं और उनके बेटे अंतरिक्ष गुरुग्राम की सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर हैं। हाल ही में उनके बेटे की शादी आकांक्षा से हुई थी। आकांक्षा भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में पदस्थ है। वह कुछ दिनों से वर्क फ्रॉम होम कर रही है। 

सतपाल सिंह ने बताया कि बहू दिन रात तरह-तरह की बातों को लेकर झगड़ा करती है। ऐसे में 1 जुलाई को भी कहासुनी हुई जिसके बाद उसने उनकी पत्नी को बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा। यह घटना रास्ते में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जब पुलिस ने फुटेज देखे तो सारा मामला साफ़ हो गया। इस मामले में सतपाल सिंह थाने में शिकायत दर्ज की है। पुलिस आगे के मामले की जाँच कर रही है।