इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या के आरोपियों को लेकर शुरू से ही राजा के परिवार वाले नार्को टेस्ट की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब खबर है कि जल्द ही गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नार्को टेस्ट किया जाएगा। इससे हत्या की मुख्य वजह का पता लगाया जाएगा। जिससे अब तक पर्दा नहीं उठ पाया है। राजा के भाई विपिन रघुवंशी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाले हैं। उन्हें यकीन है कि शिलांग पुलिस उन्हें सहयोग कर रही है। वे शिलांग जाकर नार्को टेस्ट की मांग करने वाले हैं। पहले वे दिल्ली जाएंगे। जिसके बाद वे शिलांग जाएंगे। राजा के परिवार वालों का मानना है कि इस हत्या के पीछे एक बड़ा नेटवर्क है। जिसे जल्द ही पकड़ा जाना चाहिए।
जांच के लिए हर संभव प्रयास जारी
राजा के परिवार वाले राजा की हत्या को भूल नहीं पा रहे हैं। उन्हें लगता है कि यदि शिलांग हाईकोर्ट में बात नहीं बनी, तो वे सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। हत्या के पीछे की असली वजह क्या है। इसके बारे में जानकर ही रहेंगे। भले ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हों, लेकिन विपिन का कहना है कि उन लोगों ने अभी तक सच्चाई नहीं बताई है कि हत्या का कारण क्या था।
विपिन को संदेह है कि आरोपियों ने राजा की हत्या के लिए किसी वकील या पुलिसकर्मी से सलाह ली होगी, या फिर किसी तांत्रिक प्रक्रिया का सहारा लिया होगा। विपिन का कहना है कि आरोपियों का एक बड़ा नेटवर्क है। जिसके बारे में अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। आरोपी पकड़े गए हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक इस पूरी हत्या का सच बया नहीं किया है। उम्मीद है कि नार्को टेस्ट से सारा सच सामने आ सकेगा। विपिन ने बताया कि वे इस हफ्ते मंगलवार से शनिवार के बीच पहले दिल्ली और फिर शिलांग जाने की योजना बना रहे हैं।
राजा हत्याकांड की गहन जांच के बाद मेघालय पुलिस ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से विपिन ने संतोष जताया है। उन्होंने कहा कि वे पुलिस के काम से खुश हैं, लेकिन एक भाई होने के नाते अपना पूरा कर्तव्य निभाएंगे।