भारत में शुरू हुआ FAKE WEDDING का ट्रेंड, जानिए क्या है इसके पीछे की सच्चाई
FAKE WEDDING: भारत में अक्सर कई अजीबो गरीब ट्रेंड आते रहते है और लोग उन्हें फॉलो भी करते है। ऐसे ट्रेंडों को देखकर कभी कभी इंसान सोचने को मजबूर हो जाता है कि क्या वाकई में ऐसे ट्रेंड फॉलो हो सकते है।

न कोई दूल्हा, न कोई दुल्हन, न कोई रिश्तेदार लेकिन फील पूरी ओरिजिनल
भारत में अक्सर कई अजीबो गरीब ट्रेंड आते रहते है और लोग उन्हें फॉलो भी करते है। ऐसे ट्रेंडों को देखकर कभी कभी इंसान सोचने को मजबूर हो जाता है कि क्या वाकई में ऐसे ट्रेंड फॉलो हो सकते है। भारत में एक ऐसा ही ट्रेंड खूब वायरल हो रहा है और इस ट्रेंड का नाम ' FAKE WEDDING ' है यानि नकली शादी।
क्या है फेक वेडिंग सेलिब्रेशन(What is fake wedding celebrations)?
इस फेक वेडिंग सेलिब्रेशन (fake wedding celebrations) में ग्रैंड पार्टी होती है, शादी-थीम वाली पार्टियां, और वो सब चीजे जो कि एक ऑथेंटिक इंडियन वेडिंग में होता है वो सब इसमें देखने मिलता है लेकिन इस शादी में कोई दूल्हा-दुल्हन नहीं होते है। जी है आपने सही सुना, इस वेडिंग सेलिब्रेशन में दूल्हा-दुल्हन के आलावा सब होता है।
दिल्ली, बेंगलुरु और पुणे जैसे शहरों में इसके ट्रेंड काफी तेज है। हाल ही में, ऐसे ही एक आयोजन का इंविटेशन ऑनलाइन वायरल हुआ है और कई लोग इस कॉन्सेपट को "बेतुका" कह रहे हैं।
वायरल हुआ नकली शादी का निमंत्रण
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक यूज़र आर्यंश ने "नकली शादी" के निमंत्रण का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसके मुताबिक यह फंक्शन शनिवार को नोएडा में होने वाला है। उसने कैप्शन में लिखा, "अब आप 1499 रुपये देकर एक नकली शादी में शामिल हो सकते हैं। कोई दूल्हा नहीं, कोई रिश्तेदार नहीं, आप आएं, माहौल बनाएं और घर जाएं। इसमें खाना, ढोल, नाच और इंस्टाग्राम पर देखने लायक तस्वीरें शामिल हैं। क्या बेतुका विचार है!"
यहां से बुक होगी टिकट
इंविटेशन कार्ड के अनुसार यह कार्यक्रम नोएडा के ट्रिप्पी टकीला रेस्टोरेंट में होगा। मेहमानों को ट्रेडिशनल वियर पहनने और चार घंटे तक चलने वाले बिना रुके जश्न की तैयारी करने के लिए कहा गया है। टिकट बुक माय शो पर उपलब्ध हैं, जिसमें महिलाओं के लिए 999 रुपये और पुरुषों/कपल के लिए 1,499 रुपये चार्ज किए जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया
एक्स पर नकली शादी के निमंत्रण का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया है। जिस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, उन लोगों के लिए अच्छा है जिन्हें शादियों में आमंत्रित नहीं किया जाता। एक अन्य यूज़र ने लिखा, मुझे पूरा यकीन है कि कुछ साधारण जोड़े जो शादी पर खर्च नहीं करना चाहते वे इस बैकग्राउंड का इस्तेमाल करके एक फोटोग्राफर को पैसे देंगे और उससे एक शादी का एल्बम बनवाएंगे।
तीसरे ने लिखा, यह कॉन्सेप्ट बहुत ही अनोखा है... सोचिए कोई पंडित के साथ आकर शादी कर ले, वो भी 1499 रुपये से कम में... यह भी कमाल का होगा..!!। वहीं एक ने लिखा, अपनी शादी का माहौल बनाने के लिए करोड़ों रुपये बर्बाद करने से बेहतर है, बनावटी दिखावे पर थोड़ा पैसा बर्बाद करें और अपनी शादी को सादा रखें। सच कहूं तो यह बहुत ही बढ़िया है।