मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर अपने बयान से सुर्खियों पर है। इस बार उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से शिकायत की है कि वन विभाग उन्हें सहयोग नहीं कर रहा है। उन्होंने इंदौर के नगर निगम के एक कार्यक्रम में वन विभाग को लेकर यह बात कही। वन विभाग पर आरोप है कि उन्होंने पौधरोपण अभियान में उचित सहयोग नहीं किया। प्रदेश के मुखिया की मौजूदगी में उन्होंने यह बात कही।
51 लाख पौधे लगाने का है लक्ष्य
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन इस पर वन विभाग से सहयोग नहीं मिलने की वजह से इस अभियान में रुकावटें आ रहीं हैं। इस अभियान के तहत अब तक 7 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं और 12 जुलाई को रेवती रेंज पहाड़ी पर 20 हजार पौधे लगाने की योजना है।
मुख्यमंत्री से वन विभाग को निर्देश देने की मांग
मंच से बोलते हुए विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे विदेश यात्रा पर जाने से पहले वन विभाग को स्पष्ट निर्देश दें, ताकि पौधों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। उनका कहना है कि विभाग से जितना सहयोग अपेक्षित है, उतना नहीं मिल रहा है।
पहले भी दे चुके हैं सरकार पर बयान
इंदौर नगर निगम ने इस अभियान के तहत पिछले वर्ष 12 लाख पौधे लगाकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया था। इस वर्ष भी अभियान में स्कूल, कॉलेज, सामाजिक संस्थाएँ और उद्योग समूह भाग ले रहे हैं। यह पहला मौका नहीं है जब विजयवर्गीय ने सार्वजनिक रूप से सरकार या उसके विभागों की आलोचना की हो — वे इससे पहले भी कई बार ऐसे बयान देकर चर्चा में आ चुके हैं।