भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते शेयर मार्किट में उथल-पुथल
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी जैसे प्रमुख सूचकांक शुरुआती कारोबार में नीचे आ गए।

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी जैसे प्रमुख सूचकांक शुरुआती कारोबार में नीचे आ गए। भारत ने गुरुवार रात जम्मू, पठानकोट और अन्य 15 इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमलों को नाकाम कर दिया। इससे पहले बुधवार को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पीओके और पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे।
बीएसई सेंसेक्स 424.65 अंक गिरकर 79,910.16 पर और एनएसई निफ्टी 144.75 अंक गिरकर 24,129.05 पर खुला। इसके बाद सेंसेक्स और नीचे जाकर 771.01 अंक गिरकर 79,566.02 पर आ गया, जबकि निफ्टी 205.55 अंक टूटकर 24,068.25 पर पहुंच गया।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि हालांकि ऐसे तनाव के समय भारी गिरावट होती है, लेकिन दो वजहों से ऐसा नहीं हुआ-
- पहला- भारत की सैन्य ताकत ने पाकिस्तान को पीछे हटने पर मजबूर किया है।
- दूसरा - डॉलर की कमजोरी और वैश्विक आर्थिक सुस्ती भारतीय बाजारों के लिए फायदे का संकेत हैं।
कुछ कंपनियों को हुआ नुकसान-
शेयर बाजार में कुछ कंपनियों को नुकसान हुआ, जैसे पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स आदि। वहीं, एलएंडटी और टाइटन जैसी कंपनियों ने अपने अच्छे तिमाही नतीजों के चलते 4% से ज्यादा की बढ़त दिखाई। टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक और एसबीआई को भी लाभ हुआ। विदेशी निवेशकों ने गुरुवार को 2,008 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख-
एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा कोरिया, शंघाई और हांगकांग में गिरावट दिखी, जबकि जापान का बाजार ऊपर रहा। अमेरिकी बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए।