ग्लैमर का काला सच- पैसों से मिलते हैं वोट, नहीं दो तो मिलती है जिल्लत, नहीं मिलती बेसिक सुविधाएँ
रेचल गुप्ता ने अपने एक वीडियो से सभी को चौका दिया है। उन्होंने इस इंडस्ट्री का ऐसा सच बताया जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा।

रेचल गुप्ता ने ‘मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024’ का ताज वापस किया
फैशन और मॉडलिंग एक ऐसी दुनिया है जहा असल में क्या होता है किसी को नहीं पता। पता सिर्फ उनको होता है जो उससे गुजरता है। यह दुनिया कितनी सच्ची, कितनी जूठी किसे पता, लेकिन यह जरूर पता है कि साफ बिलकुल नहीं है। जो जितना अमीर वो उतना खुश।
ऐसे में रेचल गुप्ता ने अपने एक वीडियो से सभी को चौका दिया है। उन्होंने इस इंडस्ट्री का ऐसा सच बताया जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा। इंडस्ट्री की इस हरकत की वजह से उन्होंने अपना ‘मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024’ का ताज वापस करने का फैसला लिया है। वीडियो में रचल ने कई गंभीर खुलासे किया है और वह रोते हुए भी नजर आई।
यूट्यूब वीडियो में बताई खिताब छोड़ने की असली वजह-
रेचल ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक लंबा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रेचल ने रोते हुए अपने इस बड़े फैसले के पीछे का कारण बताया है। साथ ही उन्होंने इससे जुड़े कई खुलासे भी किए हैं। वीडियो में रेचल ने बताया कि पिछले कुछ महीने उनकी जिंदगी के सबसे बुरे दिन थे। आखिरी बार वो तब खुश हुई थीं, जब उन्होंने ये टाइटल जीता था और उसके बाद से चीजें नर्क की तरह हो गईं। पिछले कुछ महीने से वो डिप्रेस्ड और अकेली हैं। उन्होंने कहा कि वो इतना बुरा अपने दुश्मन के लिए भी नहीं चाहतीं। इतना हार्ड वर्क करने के बाद क्राउन वापस करना उन्हें काफी दर्द पहुंचा रहा है।
कड़ी मेहनत के बदले मिला उत्पीड़न और गलत व्यवहार-
रेचल ने खिताब छोड़ने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन इसके बदले में उन्हें सिर्फ उत्पीड़न और गलत व्यवहार मिला। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इस सिस्टम में कोई बदलाव होगा। अपनी मुस्कान के पीछे वह अंदर ही अंदर बहुत संघर्ष कर रही थीं। प्रतियोगिता में हिस्सा लेते वक्त उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि कई देशों से वोट के लिए पैसे लिए जा रहे हैं, और मिस ग्रैंड इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन इन पैसों को डोनेशन और वोट के नाम पर स्वीकार कर रहा था।
रेचल ने आगे कहा कि उनके लिए यह मुकाबला और कठिन हो गया क्योंकि वो वोट खरीदने के लिए पैसे नहीं देना चाहती थीं। इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि उनके पास वोट क्यों नहीं हैं, तो उन्हें महसूस हुआ कि ये सवाल इसलिए था क्योंकि उन्होंने पैसों से वोट नहीं खरीदे थे। उन्होंने साफ किया कि इसमें उन प्रतिभागियों की गलती नहीं है जो ऐसा कर रहे थे, क्योंकि हर कोई जीतना चाहता है।
ऑर्गनाइजेशन पर लगाए आरोप-
ऑर्गनाइजेशन के बारे में बताते हुए उन्होंने आगे बोला कि ऐसे स्टैंडर्ड सेट करना ये संगठन की गलती है, क्योंकि उन लड़कियों का क्या जो इसे अफोर्ड नहीं कर सकतीं? उन्होंने कहा कि इसके बावजूद वो इसलिए जीत सकीं क्योंकि जनता ने उन्हें भरपूर समर्थन दिया। रेचल का कहना था कि मिस ग्रैंड इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन के साथ काम करना बेहद मुश्किल है क्योंकि वो जिस तरह के लोग हैं, जिस तरह से लोगों के साथ बर्ताव करते हैं, उन्हें सिर्फ पैसे की पड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि वह ऐसी शख्स बनना चाहती हैं जो सच्चाई के लिए आवाज उठाए, और जो ईमानदारी और अखंडता को अपनी इमेज से ऊपर रखता है और मैं यही कोशिश कर रही हूं।”
रेचल को नहीं मिलीं बेसिक सुविधाएं
रेचल ने बताया कि उन्होंने अक्टूबर में खिताब जीता और फिर नवंबर पूरा, दिसंबर के शुरुआती दो हफ्ते और मार्च का पूरा महीना वहां बिताया। इस दौरान उन्हें बेहद खराब अनुभवों का सामना करना पड़ा। उनके अनुसार, जीत के तुरंत बाद उन्हें एक बेहद छोटा होटल कमरा दिया गया, जिसमें उनके सूटकेस तक ठीक से नहीं खुलते थे। वह एक महीने से ज्यादा समय तक उसी कमरे में रहीं। इतना ही नहीं, उन्हें खाना और ज़रूरी सुविधाएं तक मुहैया नहीं कराई गईं।
टूटे हुए वादे, गलत व्यवहार और गलत माहौल अब बर्दाश्त नहीं-
View this post on Instagram
रेचल ने इससे पहले सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी कि वो मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का खिताब वापस कर रही हैं। पोस्ट में उन्होंने लिखा, ताज पहनाया जाना मेरे जीवन के सबसे प्यारे सपनों में से एक था और मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करने और इतिहास बनाने की उम्मीद से भरी हुई थी। हालांकि, मेरे ताज पहनाए जाने के बाद के महीनों में टूटे हुए वादे, गलत व्यवहार और गलत माहौल को अब मैं बर्दाश्त नहीं कर सकती।