31 मई से इंदौर में चलेगी मेट्रो ट्रेन, पहली सवारी होंगी महिलाएं 

इंदौर में चलेगी अब मेट्रो ट्रेन। इंदौर में मेट्रो ट्रेन का कमर्शियल रन 31 मई से होने जा रहा है। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल से वर्चुअल रूप से करने वाले है।

May 29, 2025 - 16:30
 28
31 मई से इंदौर में चलेगी मेट्रो ट्रेन, पहली सवारी होंगी महिलाएं 
Metro train will run in Indore from May 31 women will be the first passengers

 
इंदौर में चलेगी अब मेट्रो ट्रेन। इंदौर में मेट्रो ट्रेन का कमर्शियल रन 31 मई से होने जा रहा है। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल से वर्चुअल रूप से करने वाले है। इंदौर में चलने वाली मेट्रो ट्रेन के पांच स्टेशनों के नाम वीरांगनाओं के नाम पर होंगे। पहले स्टेशन का नाम होगा सिंदूर। इस तरह से सभी पांच स्टेशनों के नाम वीरांगनाओं के नाम पर होगें। देवी अहिल्या की मूर्ति स्थापित की जाएगी। मेट्रो की शुरूआत देवी अहिल्या की 300वीं जयंती पर की जा रही है। यही वजह है कि महिलाओं को इसमें प्राथमिकता दी जा रही है। मेट्रो में पहली सवारी भी महिलाएं होंगी। 

पहली यात्रा में फर्स्ट प्रायोरिटी में होंगी महिलाएं 


मेट्रो की पहली यात्रा महिलाएं करने वाली हैं। इनमें महिला सफाई कर्मचारी, इंफोसिस, टीसीएस जैसी मल्टीमेशनल कंपनियों में काम करने वाली महिलाएं शामिल हैं। ये महिलाएं सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर काम करती हैं। सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर 5.9 किलोमीटर का है। इस रास्ते पर बने मेट्रो स्टेशनों के नाम भी वीरांगनाओं के नाम पर रखे गए हैं। 

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का असर मेट्रो स्टेशन के नाम पर

 
कई सालों के बाद मेट्रो स्टेशन का सपना साकार होने जा रहा है। जिसमें हाल ही में देश के नाम आने वाली बड़ी सफलता ऑपरेशन सिंदूर को कैसे भुलाया जा सकता है। मेट्रो स्टेशन के एक स्टेशन का नाम सिंदूर रखा गया है। इसके साथ ही अन्य स्टेशनों के नाम देवी अहिल्या, झलकारीबाई, दुर्गावती, अवंतिका बाई के नाम पर होंगे। 
 प्रदेश के नगरीय आवास व विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह घोषणा की। उन्होंने मेट्रो डिपो और स्टेशन का निरीक्षण किया था। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि गांधी नगर स्टेशन पर देवी अहिल्याबाई की मूर्ति लगाई जाएगी। बाकी चार स्टेशनों पर वीरांगनाओं की तस्वीरें होंगी। आगे इनकी भी मूर्तियां लगाई जाएंगी।