भारत में कोरोना का आतंक- 4 हजार के पार पहुंचा आकड़ा, 24 घंटो में पांच की मौत

अब भारत में भी कोरोना सताने लगा है। जैसे-जैसे दिन बीत रहे है वैसे-वैसे कोरोना के मरीजों में इजाफा होता जा रहा है। भारत में कोविड-19 के मौजूदा मामले 4 हजार के पार जा चुके है।

Jun 3, 2025 - 14:26
 13
भारत में कोरोना का आतंक- 4 हजार के पार पहुंचा आकड़ा, 24 घंटो में पांच की मौत
Terror of Corona in India- number crossed 4 thousand, five died in 24 hours

अब भारत में भी कोरोना सताने लगा है। जैसे-जैसे दिन बीत रहे है वैसे-वैसे कोरोना के मरीजों में इजाफा होता जा रहा है। ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोविड-19 के मौजूदा मामले 4 हजार के पार जा चुके है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले केरल से सामने आ रहे है। केरल के बाद महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज देखने मिले है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के चलते पांच नई मौतें हो चुकी हैं। इस साल जनवरी से अब तक देश में 37 मौतें हो चुकी हैं।

22 मई के बाद से बढ़ने लगी संख्या-

देशभर में 22 मई को महज 257 सक्रिय मरीज थे, लेकिन 31 मई तक यह आंकड़ा बढ़कर 3,395 और उसके बाद 4,026 हो गया। फिलहाल केरल में 1,416 सक्रिय मामले हैं, जो देश में सबसे अधिक है। इसके बाद महाराष्ट्र में 494, गुजरात में 397 और दिल्ली में 393 मामले हैं। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पांच मौतें हुई हैं, जिसमें केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल से एक-एक और महाराष्ट्र से दो मौतें दर्ज की गईं है।

कोरोना का यह वेरिएंट गंभीर नहीं-

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने सोमवार को कहा कि पश्चिम और दक्षिण में नमूनों कीजीनोम सीक्वेंसिंग से पता चला है कि मामलों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार वेरिएंट गंभीर नहीं हैं। यह केवल ओमीक्रॉन के उप-वेरिएंट हैं। जो चार वेरिएंट पाए सामने आए हैं, वे ओमीक्रॉन के उप-वेरिएंट हैं- LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1। 

सतर्क रहना चाहिए, चिंता की कोई बात नहीं है-

उन्होंने बताया कि शुरुआत में मामलों की संख्या ज्यादा रही है। डॉ. बहल ने कहा, "हम हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। इस समय हमें निगरानी रखनी चाहिए और सतर्क रहना चाहिए, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है।"