एमपी मंत्री विजय शाह की माफी सुप्रीम कोर्ट ने की नामंजूर

मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सुप्रीम कोर्ट में दिए माफी नामे को भी सोमवार को नामंजूर कर दिया गया है।

May 19, 2025 - 13:51
May 19, 2025 - 14:00
 11
एमपी मंत्री विजय शाह की माफी सुप्रीम कोर्ट ने की नामंजूर
Supreme Court rejects MP minister Vijay Shah's apology

भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले बीजेपी नेता और मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सुप्रीम कोर्ट में दिए माफी नामे को भी सोमवार को नामंजूर कर दिया गया है, इसमें सिर्फ यही राहत की बात है कि उनकी गिरफ्तारी में अभी रोक लगी हुई है। इसके साथ ही मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेटिगेशन टीम का गठन किया गया है। इसमें तीन आईपीएस अधिकारी शामिल होंगे। इनमें से एक अधिकारी महिला होगी और वह प्रदेश से बाहर की होगी। 

सुनवाई के दौरान विजय शाह के वकील ने उनका पक्ष रखते हुए कहा कि मेरे क्लाइंट ने माफी मांग ली है। इस पर कोर्ट ने कहा कि कभी-कभी माफी बचने के लिए भी मांगी जाती है, तो कभी-कभी ये मगरमच्छ के आंसू जैसी होती है। इतने भद्दे कमेंट के बाद माफी मांगना उचित नहीं है। बिना सोचे समझें कमेंट करना गलत।