इस्लामाबाद में हालत हुए बेकाबू,झड़प में नौ की मौत,सेना तैनात
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हालात लगातार बेकाबू होते जा रहे हैं। इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर उनके समर्थकों ने राजधानी में कूच कर दिया है। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ताओं और सुरक्षाबलों में हिंसक झड़प का दौर जारी है।
 
                                    पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad)और उसके आसपास अराजकता जैसे हालात हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के हजारों कार्यकर्ता मंगलवार को सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए राजधानी के डी-चौक के करीब पहुंच गए। इस दौरान हिंसक झड़पों में कम से कम छह सुरक्षाकर्मियों सहित नौ लोगों की मौत के बाद देश के आंतरिक मंत्रालय ने सेना को तैनात कर दिया।
वार्ता विफल होने के बाद भड़की हिंसा
यह कदम सरकार और पीटीआइ नेताओं के बीच दूसरे दौर की वार्ता की विफलता के बाद उठाया गया। इमरान समर्थक उन्हें जेल से रिहा करने की मांग कर रहे हैं। इस्लामाबाद-श्रीनगर हाइवे पर पीटीआइ प्रदर्शनकारियों का एक वाहन रेंजर्स से टकराने के बाद स्थिति बिगड़ गई। हिंसक झड़पों में प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की और उसके बाद गोलीबारी में एक रेंजर घायल हो गया।
प्रशासन ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं। पीटीआइ प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पों में अब तक 6 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से लोग अधिक घायल हुए हैं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            