पहलगाम आतंकी हमले से दुखी युवक ने बदला मजहब, बना संजू
पहलगाम में हुए आतंकी हमले की घटना ने एक युवक को इस कदर झकझोर दिया कि उसने अपना धर्म ही बदल लिया।

- मंदिर में किया प्रेम विवाह,
- लड़की ने धर्म बदलने रखी थी शर्त
पहलगाम में हुए आतंकी हमले की घटना ने एक युवक को इस कदर झकझोर दिया कि उसने अपना धर्म ही बदल लिया। सालों तक सभी लोग जिसे आन मोहम्मद खान के नाम से जानते हैं उसने अपना धर्म बदल लिया। आन मोहम्मद खान अब संजू के नाम से जाना जाएगा। इतना ही नहीं जबलपुर के रांझी इलाके में रहने वाले आन मोहम्मद खान उर्फ संजू ने हिंदू युवती से सनातनी परंपरा से विवाह भी कर लिया। जबलपुर के राम मंदिर में दोनों ने भगवान को साक्षी मानकर एक दूसरे को माला पहनाई शादी की रस्में पूरी की।
धर्म बदलकर शादी के बंधन में बंधने वाले आन मोहम्मद उर्फ संजू का कहना है कि उसकी खातिर जो युवती अपना घर और परिवार छोड़कर आ रही है उसके लिए ही उसने धर्म बदलने का फैसला लिया है। आन मोहम्मद उर्फ संजू का कहना है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से वह काफी दुखी था और इस वारदात ने उसके धर्म को भी शर्मसार किया है इन्हीं तमाम बातों को सोचकर उसने इस्लाम धर्म से नाता तोड़ने और हिंदू धर्म को अपनाने का फैसला लिया।
सिलाई मशीन रिपेयर करता है संजू-
आन मोहम्मद उर्फ संजू की रांझी इलाके में सिलाई मशीन रिपेयरिंग की दुकान है उसी रास्ते से पास में ही रहने वाली सृष्टि हालदार भी टाइपिंग सीखने आया जाया करती थी इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध बने और दोनों ने शादी का फैसला कर लिया लेकिन सृष्टि ने आन मोहम्मद के सामने इस्लाम धर्म बदलकर हिंदू धर्म अपनाने की शर्त रखी जिस पर वह राजी हो गया।