भारत में बैन हुए पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो और इमरान खान के X अकॉउंट
पाकिस्तान के दो प्रमुख नेताओं जिसमें पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के संस्थापक इमरान खान के खिलाफ डिजिटल कार्रवाई की गई है।

पाकिस्तान को भारत ने एक बार फिर बड़ा झटका दिया है। पाकिस्तान के दो प्रमुख नेताओं जिसमें पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के संस्थापक इमरान खान के खिलाफ डिजिटल कार्रवाई की गई है। दोनों नेताओं के X अकाउंट्स को भारत सरकार ने ब्लॉक कर दिया है। भारतीय सरकार ने इसे पहले भी पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का X अकाउंट भारत में बैन कर दिया था। ख्वाजा आसिफ पर आरोप लगे थे कि उन्होंने भारत विरोधी टिप्पणियां की और यहां तक कि भारत पर परमाणु हमले की धमकी भी दी थी।
बिलावल भुट्टो का भड़काऊ बयान-
पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो ने भी भारत के खिलाफ तीखी बयानबाजी की थी। उन्होंने एक रैली में चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि भारत ने पाकिस्तान का पानी रोका, तो नदियों में खून बहेगा। उन्होंने कहा, "सिंधु नदी हमारी है और हमारी ही रहेगी, या तो उसमें हमारा पानी बहेगा या उनका खून।" सिंधु घाटी सभ्यता की विरासत को लेकर भी टिप्पणी की और दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी सिंध और उसके लोगों से जुड़े ऐतिहासिक संबंधों को तोड़ नहीं सकते।
यह भी पढ़े:- भारत का पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कदम- किसी भी प्रकार के व्यापर पर रोक
कई यूट्यूब चैनल और PSL पर भी बैन-
भारत सरकार पहले भी कई प्रमुख पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर रोक लगा चुकी है। इनमें डॉन न्यूज, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, जियो न्यूज, सुनो न्यूज एचडी, समा स्पोर्ट्स, अमर चीमा एक्सक्लूसिव, मुनीब फारूक और क्रिकेटर शोएब अख्तर का चैनल शामिल हैं। इन चैनलों के लाखों-करोड़ों सब्सक्राइबर्स हैं।
पाकिस्तान सुपर लीग के प्रसारण पर भी रोक-
इसके अलावा, भारत में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के डिजिटल और टेलीविजन प्रसारण पर भी रोक लगाई गई है। पहले FANCODE ऐप इसके डिजिटल राइट्स संभाल रहा था, लेकिन 24 अप्रैल से उसने भारत में PSL दिखाना बंद कर दिया है। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने भी PSL का प्रसारण भारत में रोक दिया है।
यह भी पढ़े:- भारत की सख्त कार्रवाई-16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल हुए बैन