कांग्रेस की जय हिंद सभा में हुंकार भरेंगे राहुल और प्रियंका

आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार के फैसलों के बाद कांग्रेस देशव्यापी अभियान चलाने जा रही है। जय हिंद सभा के जरिए कांग्रेस के आला नेता हुंकार भरेंगे और सेना के शौर्य और पराक्रम से जनता को वाकिफ कराएंगे।

May 22, 2025 - 16:49
 22
कांग्रेस की जय हिंद सभा में हुंकार भरेंगे राहुल और प्रियंका
Rahul and Priyanka will shout slogans in Congress' Jai Hind rally

आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार के फैसलों के बाद कांग्रेस देशव्यापी अभियान चलाने जा रही है। जय हिंद सभा के जरिए कांग्रेस के आला नेता हुंकार भरेंगे और सेना के शौर्य और पराक्रम से जनता को वाकिफ कराएंगे। जय हिंद सभा के जरिए कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा सेना के अपमान को लेकर की गई बयानबाजियों पर भी अपना विरोध जाहिर करेंगे। देश की पहली जय हिंद सभा जबलपुर में आयोजित करने की योजना बनाई गई है और इसके लिए 31 मई की तारीख तय की गई है। पार्टी नेताओं का दावा है कि कांग्रेस की इस जय हिंद सभा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी के अलावा पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। 

31 मई को होने वाली सभा में कई बड़े नेताओं के आने की संभावना

शुरुआती दौर में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा कई बड़े नेताओं ने जबलपुर आने की सहमति दे दी है। दरअसल आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार के द्वारा उठाए गए फैसलों पर कांग्रेस के द्वारा लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं, एक तरफ सेना ने अपने साहस और पराक्रम का परिचय देकर आतंकवाद के खात्मे के लिए सख्त कदम उठाए तो दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा भारतीय सेना को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां की जा रही है। भाजपा के नेताओं के द्वारा की जा रही बयानबाजियों के बावजूद भी शीर्ष नेतृत्व के द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई न किए जाने को भी कांग्रेस मुद्दा बनाने जा रही है। पार्टी नेताओं का दावा है कि जबलपुर में होने वाली जय हिंद सभा देश की पहली सभा होगी जिसमें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से जुड़े बड़े नेता शिरकत करेंगे। 31 मई को जबलपुर में होने वाली इस सभा को लेकर अभी फिलहाल स्थान का चयन नहीं किया गया है लेकिन बैठकों का दौर लगातार जारी है जिसमें पार्टी के कई बड़े नेता पहुंचकर स्थानीय स्तर पर रायशुमारी करने के साथ ही आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं।