मोनालिसा की किस्मत ने ली करवट: माला बेचने से मॉडल बनने तक का सफर
प्रयागराज में 2025 में आयोजित महाकुंभ के दौरान माला बेचने वाली मोनालिसा भोसले की किस्मत रातोंरात बदल गई।

प्रयागराज में 2025 में आयोजित महाकुंभ के दौरान माला बेचने वाली मोनालिसा भोसले की किस्मत रातोंरात बदल गई। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनकी जिंदगी ने नई दिशा ले ली है। सांवले रंग और नीली आंखों वाली मोनालिसा को पहले बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर मिले, और अब उन्होंने एक डायमंड ब्रांड के लिए ग्लैमरस एड शूट भी किया है। इस वीडियो में उनका लुक किसी इंटरनेशनल मॉडल जैसा नजर आ रहा है।
मोनालिसा अब सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और फिल्मों के साथ-साथ म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं। उनके नए स्टाइल और लुक को देख सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ से कर रहे हैं। पुरानी तस्वीरों के साथ लोग लिख रहे हैं कि “अब मोनालिसा का वक्त सच में बदल गया है।”
इस तरह मोनालिसा की जिंदगी में महाकुंभ ने एक नया मोड़ ला दिया—जहां कभी वो माला बेचती थीं, अब ग्लैमर वर्ल्ड की चमकदार दुनिया में कदम रख चुकी हैं।
मोनालिसा का नया अवतार देख लोग रह गए हैरान
महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा भोसले की नीली गहरी आंखें और सांवला रंग सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचने में सफल रहे। उनके एक वायरल वीडियो ने उन्हें रातोंरात पहचान दिला दी। अब मोनालिसा एक्टिंग की ट्रेनिंग लेकर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और नियमित रूप से रील्स बनाकर अपनी लोकप्रियता लगातार बढ़ा रही हैं।
अब पहचानना हुआ मुश्किल
हाल ही में एक डायमंड कंपनी के एड में मोनालिसा का ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है कि लोग उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं। स्टाइलिश ब्लेजर और गले में खूबसूरत नेकलेस के साथ उन्होंने कैमरे के सामने बेहद आत्मविश्वास से पोज दिए। एड रिलीज होते ही मोनालिसा फिर चर्चा में आ गई हैं। उनके गृहनगर महेश्वर में भी लोग उनकी नई तस्वीरें देखकर दंग हैं।
हर लुक में छा जाती हैं मोनालिसा
मोनालिसा को कभी पारंपरिक भारतीय पहनावे में देखा गया, तो कभी वे आधुनिक और वेस्टर्न स्टाइल में नजर आईं। लेकिन उनका हालिया लुक देखकर फैंस हैरान रह गए हैं। उनके इस बदलाव को लोग चौंकाने वाला बता रहे हैं। बहुत से लोगों को अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि ये वही मोनालिसा हैं, जो कभी महाकुंभ में माला बेचती थीं।