सलमान खान की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही- दो लोगों ने कि अभिनेता के घर में घुसने की कोशिश
बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। उनकी सुरक्षा में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है।

बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। काफी वक़्त से उनको जान से मारने की धमकी मिल रही थी, जिसके चलते उनकी सुरक्षा को काफी बढ़ा दिया गया था। ऐसे में उनकी सुरक्षा में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है।
अनजान शख्स ने कि घर में घुसने की कोशिश-
जानकारी के मुताबिक, एक अनजान शख्स ने उनके मुंबई वाले घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना 20 मई को हुई है। पुलिस ने बताया कि, जितेंद्र कुमार सिंह (23 साल) नाम का एक लड़का 20 मई को शाम करीब 7:15 बजे एक्टर के घर में घुसने की कोशिश की।
कार में छिपकर की अपार्टमेंट में एंट्री-
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया जितेंद्र को सबसे पहले सुबह 9:45 बजे करीब बांद्रा में सलमान के घर के आसपास घूमते हुए देखा गया था। जिसके बाद वहा मौजूद सुरक्षा गार्ड ने उसे वहा से जाने के लिए कहा। जिसके बाद जितेंद्र ने नाराज होकर अपना मोबाइल जमीन पर फेंक दिया । अधिकारियों ने आगे बताया कि फिर उसी दिन शाम को, जितेंद्र अपार्टमेंट में रहने वाले एक व्यक्ति की कार में छुपकर गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुस गया। हालांकि, उसे फिर से पुलिस ने रोक लिया और इस बार उन्होंने उसे बांद्रा पुलिस को सौंप दिया।
अभिनेता से मिलना चाहता था जितेंद्र-
जब पुलिस ने जितेंद्र से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अभिनेता से मिलना चाहता था। जितेंद्र ने कहा, "पुलिस मुझे उनसे मिलने नहीं दे रही थी, इसलिए मैं छिपने की कोशिश कर रहा था।" पुलिस ने आगे बताया कि जितेंद्र सिंह छत्तीसगढ़ का रहने वाला है और उसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।
महिला ने भी कि घर में घुसने की कोशिश-
वहीं, जितेंद्र के अलावा एक महिला ने भी अभिनेता के घर में घुसने की कोशिश की। मिली जानकारी के मुताबिक, जिस महिला ने सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है।
सलमान खान को मिली Y+ सिक्योरिटी-
बता दें कि पिछले साल उनके घर के बाहर फायरिंग हुई थी, जिसके बाद उन्हें Y+ सुरक्षा दी गई थी। सिर्फ इतना ही नहीं, सलमान खान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी को भी हटा दिया गया और वहां पर बुलेट प्रूफ कांच लगवा दिए गए थे।