सागर: बीजेपी वरिष्ठ नेता के भतीजे के फार्म में पुलिस की छापेमारी, अवैध शराब की बरामद
एमपी पुलिस ने सागर जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के फार्महाउस पर छापा मारा है। इस छापेमारी के दौरान वहां से करीब 12 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब बरामद की गई है।

एमपी पुलिस ने सागर जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के फार्महाउस पर छापा मारा है। इस छापेमारी के दौरान वहां से करीब 12 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब बरामद की गई है। पुलिस को पहले से सूचना मिली थी कि फार्महाउस में अवैध रूप से शराब स्टोर की जा रही है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
फार्महाउस से 219 पेटी शराब जब्त
पुलिस ने सागर जिले के बहेरिया थाना क्षेत्र में स्थित रुद्र प्रताप सिंह के फार्महाउस पर छापा मारकर वहां से 219 पेटी देसी और विदेशी शराब बरामद की। इसके आधार पर सोमवार को एफआईआर दर्ज की गई। जब्त की गई शराब की कीमत करीब 12 लाख रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 32(2) के तहत की गई है।
गिरफ्तारी पर स्थिति स्पष्ट नहीं
फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि रुद्र प्रताप सिंह की गिरफ्तारी हुई है या नहीं। वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने रविवार की देर रात तक कई अन्य जगहों पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया।
विधायक भूपेंद्र सिंह ने तोड़े पारिवारिक रिश्ते
इस कार्रवाई के बाद एक दिलचस्प मोड़ तब आया जब खुरई से बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह ने अपने वकील के माध्यम से एक पत्र जारी कर यह ऐलान किया कि उन्होंने अपने सभी रिश्तेदारों से संबंध समाप्त कर लिए हैं। उन्होंने पत्र में लिखा कि वे केवल अपनी पत्नी, तीन बेटियों और एक बेटे से ही संबंध रखते हैं, बाकी किसी से उनका कोई संबंध नहीं है।