मलाइका अरोड़ा को कोर्ट की फटकार, पेश न होने पर गैर-जमानती वारंट की चेतावनी 

फिटनेस और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा इस समय एक गंभीर कानूनी मुसीबत में फंसती नजर आ रही हैं।

May 1, 2025 - 16:32
 12
मलाइका अरोड़ा को कोर्ट की फटकार, पेश न होने पर गैर-जमानती वारंट की चेतावनी 
Malaika Arora reprimanded by court, warned of non-bailable warrant if she does not appear

फिटनेस और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा इस समय एक गंभीर कानूनी मुसीबत में फंसती नजर आ रही हैं। 2012 में मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में हुए झगड़े से जुड़े मामले में मुंबई की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उन्हें गवाह के तौर पर पेश होने का आदेश दिया है, लेकिन कोर्ट के बार-बार बुलावे के बावजूद वे अब तक कोर्ट के सामने पेश नहीं हुई है।

पहले जारी हुआ था जमानती वारंट-

इस केस में अभिनेता सैफ अली खान, मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा के पति शकील लडक, और उनके दोस्त बिलाल अमरोही शामिल हैं। कोर्ट ने इससे पहले मार्च और 8 अप्रैल को मलाइका के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए थे क्योंकि वे समन के बावजूद पेश नहीं हुई थीं। हाल ही में भी उनकी अनुपस्थिति में उनके वकील ने कोर्ट में उनकी ओर से हाजिरी दी।

 कोर्ट की अंतिम चेतावनी-

अब कोर्ट ने अंतिम चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि मलाइका 9 जुलाई को होने वाली अगली सुनवाई में भी मौजूद नहीं रहतीं, तो उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया जाएगा। कोर्ट ने यह भी कहा कि मलाइका को इस मामले की पूरी जानकारी है, इसके बावजूद वे पेश नहीं हो रहीं, जो कि जानबूझकर न्यायिक प्रक्रिया से बचने की कोशिश मानी जा सकती है।