जबलपुर: 4 साल की मासूम से दुष्कर्म, घर के बाहर से ही उठा कर ले गए दरिंदे

जबलपुर शहर में दुष्कर्म के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। हाल ही में फिर एक बार घिनौनी हरकत सामने आई है।

May 1, 2025 - 16:51
 15
जबलपुर: 4 साल की मासूम से दुष्कर्म, घर के बाहर से ही उठा कर ले गए दरिंदे
Jabalpur: 4-year-old innocent girl raped, brutes kidnapped her from outside the house

जबलपुर शहर में दुष्कर्म के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। हाल ही में फिर एक बार घिनौनी हरकत सामने आई है। जिसमें एक चार साल की मासूम जो कि शादी में जाने को तैयार ही थी कि उसे दरिंदे उठाकर ले गए और रेप कर दिया। बच्ची के नहीं मिलने पर जब हड़कंप मचा तो बच्ची बारात लगने के स्थान पर खून के निशानों के साथ मिली। बच्ची की ऐसी हालत देखकर तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई। इस मामले को लेकर पुलिस ने कई संदिग्धों को गिरफ्त में लिया है और पूछताछ कर रही है। 

यह घटना जबलपुर के मझगवां क्षेत्र की है। मझगवां थाना प्रभारी धन्नू सिंह के अनुसार, 26 अप्रैल को बच्ची के पड़ोस में एक शादी समारोह आयोजित किया गया था। उमरिया से बारात आई थी और बच्ची के परिवार को भी समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला था। शादी में जाने के लिए बच्ची की मां ने पहले उसे सजाया और फिर खुद तैयार होने लगी। इस बीच, बच्ची ऊपर के माले पर रहने वाली अपनी ताई के घर गई और फिर नीचे आकर अचानक लापता हो गई। परिवार को लगा कि वह शायद पहले ही शादी में चली गई है, इसलिए वे भी समारोह में चले गए। लेकिन जब वहां पहुंचने पर बच्ची नहीं मिली, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।

बच्ची के शरीर में मिले खून के निशान 

परिजनों की तलाश के बाद बच्ची बारात के लिए जो लाइट रखी गई थी उसी के पास मिली। बच्ची को परिजन घर ले गए और देखा की बच्ची के गुप्तांग से खून बह रहा था। परिजनों को बच्ची की हालत देखकर शक हुआ और उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत ही बच्ची को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने इस घटना को बेहद गंभीर बताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। उनका कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 363 (अपहरण) और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही, सभी संदिग्धों के डीएनए परीक्षण की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है।