ट्रिपल आईटी में MMS कांड से हड़कम्प...
देश के नामचीन ट्रिपल आईटी संस्थानों में से एक जबलपुर के पीडीएम ट्रिपल आईटीडीएम की एक छात्रा अपनी साथी छात्रा का वीडियो बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई है।

चोरी छुपे मोबाइल से वीडियो बनाते रंगे हाथों पकड़ी गई छात्रा
देश के नामचीन ट्रिपल आईटी संस्थानों में से एक जबलपुर के पीडीएम ट्रिपल आईटीडीएम की एक छात्रा अपनी साथी छात्रा का वीडियो बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई है। छात्रा को गर्ल्स हॉस्टल में उस वक्त पकड़ा गया जब वह अपनी साथी छात्रा का नहाते समय का वीडियो बना रही थी। हॉस्टल में इस खबर के फैलते ही हड़कम्प मच गया। आनन फानन में प्रबंधन को भी जानकारी दी गई, उसके बाद वीडियो बनाने वाली छात्रा को कॉलेज प्रशासन के हवाले किया गया। पूछताछ में छात्रा ने पिछले लंबे समय से सीनियर सहित अन्य छात्राओं के वीडियो बनाने की बात कबूल की है, इसके अलावा यह भी पता चला है कि वीडियो बनाकर वह दिल्ली में रहने वाले अपने किसी बॉयफ्रेंड को भेजा करती थी। ट्रिपल आईटी कि छात्राओं के वीडियो बनाने का खुलासा होते ही बड़ी तादाद में छात्राएं इकट्ठी हुई और हॉस्टल में देर रात तक सबके मोबाइल की जांच होती रही, फिलहाल छात्रा हिरासत में है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है।
छात्र- छात्राओं में आक्रोश , FIR दर्ज-
इस घटना के बाद बड़ी तादाद में छात्र-छात्राओं ने डुमना पुलिस चौकी पहुंचकर अपना आक्रोश जताया और एफआईआर की मांग करने लगे। छात्राओं का कहना है कि वह हॉस्टल के अपने वॉशरूम में भी सुरक्षित नहीं है, उन्होंने एक जूनियर छात्रा की इस हरकत पर हैरानी जताते हुए पूरे मामले की गहराई से जांच की भी मांग की है।
इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों ने ट्रिपल आईटीडीएम पहुंचकर छात्र-छात्राओं के बयान लेने के साथ ही आरोपी छात्रा के कमरे से उसका लैपटॉप और उसके मोबाइल जब्त किए हैं। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 354 और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नामचीन कॉलेजों में से एक है IIITDM -
जबलपुर के डूमना एयरपोर्ट रोड पर स्थित पंडित द्वारका प्रसाद मिश्र इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग एंड डिजाइन की गिनती देश के नामचीन आईआईटी संस्थानों में होती है और यहां इस तरह की घटना का सामने आना अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है। फिलहाल पुलिस के आला अधिकारियों ने ट्रिपल आईटीडीएम पहुंचकर छात्र-छात्राओं के बयान लेने के साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।