उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के विवादित बोल - पूरा देश, सेना और सैनिकों को बताया पीएम मोदी के चरणों में नतमस्तक

पाकिस्तान समर्थित आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद पूरे देश में भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की तारीफ हो रही है तो वहीं कुछ नेता ऐसे भी है जो सेना का अपमान करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।

May 16, 2025 - 15:13
 8
उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के विवादित बोल - पूरा देश, सेना और सैनिकों को बताया पीएम मोदी के चरणों में नतमस्तक
Controversial statement of Deputy Chief Minister Jagdish Devda - said the entire country, army and soldiers bow down to the feet of PM Modi

पाकिस्तान समर्थित आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद पूरे देश में भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की तारीफ हो रही है तो वहीं कुछ नेता ऐसे भी है जो सेना का अपमान करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने तो हद ही कर दी। जबलपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने भारतीय सेना का अपमान कर दिया, उन्होंने कहा है कि पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक है। उन्होंने यह विवादित बयान जबलपुर में आयोजित सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिया। उन्होंने कहा है कि पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पीएम मोदी की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है, उन्होंने पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को खत्म करने का फैसला लिया और आतंक के ठिकानों को तबाह करवा दिया इसलिए पूरा देश, सेना और सैनिक उनके चरणों में नतमस्तक है इतना बोलते हुए मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने उपस्थित लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तालियां भी बजवाई।