एक के साथ प्रेम तो एक के साथ धोखा- सोनम से पांच साल छोटा है राज, पिता के ऑफिस में हुई मुलाकात 

सोनम का प्रेमी उसके पिता की कंपनी में काम करता था। सोनम और राज के बीच लव अफेयर था और दोनों ने मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया है।

Jun 9, 2025 - 16:07
 16
एक के साथ प्रेम तो एक के साथ धोखा- सोनम से पांच साल छोटा है राज, पिता के ऑफिस में हुई मुलाकात 
Love with one and betrayal with the other- Raj is five years younger than Sonam, they met in his father's office

इंदौर कपल के लापता होने से जो सनसनी मची थी वो सोनम के मिलने के बाद तहलके में बदल गई है। सोनम की गिरफ्तारी के बाद ऐसे-ऐसे चौकाने वाले खुलासे हो रहे है जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी। जानकारी के मुताबिक यह सामने आया है कि इस पूरे मामले की मास्टर माइंड सोनम है जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी। 

पिता की माइका बनाने की कंपनी-

ऐसे में एक और मिली जानकारी के मुताबिक सोनम का प्रेमी उसके पिता की कंपनी में काम करता था। जिससे इस मामले ने एक चौकाने वाला मोड़ ले लिया है। यह पता चला है कि सोनम और राज के बीच लव अफेयर था। और दोनों ने मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अभी भी मामले की जांच में जुटी है। हालांकि सोनम के पिता कहना है कि शनिवार को भी राज ड्यूटी पर आया था। सोनम के पिता की माइका बनाने की कंपनी है।

कंपनी में एचआर थी सोनम

मिली जानकारी के अनुसार, सोनम पढ़ाई के बाद पिता की माइका कंपनी में ही काम करती थी। माइका कंपनी में  वह एचआर हेड थी। वहीं, राज कुशवाह यहां मैनेजर का काम करता था। दोनों की पहचान यही हुई थी। बाद में यह मुलाकात प्यार में बदल गई। राज, सोनम से पांच साल छोटा था। 

सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने कहा कि राज कुशवाह मेरी कंपनी में कर्मचारी है। उसका इस मामले में हाथ नहीं हो सकता है। वह हर दिन कंपनी में ड्यूटी पर आ रहा था। अब सोनम के परिवार वालों ने घर का दरवाजा बंद कर लिया है।

राज ने दोस्तों को किया तैयार-

राज ने अपने दोस्त विशाल सिंह, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत को इस काम के लिए तैयार किया। योजना के मुताबिक ये तीनों गुवाहाटी पहुंचे और जैसे ही सोनम और राजा शिलांग आए वे तीनों भी वहां पहुँच गए। उन्होंने वहां एक बाइक किराए पर ली। ऐसे में सोनम ही राजा को डबल डेकर इलाके में लेकर गई, जहां उसकी हत्या कर दी गई।

रात में कर रही थी सफर-

सोनम हत्या के बाद नेपाल भागने की फिराक में थी। वह एक हफ्ते से रात में सफर कर रही थी। वह वाराणसी से गोरखपुर जाने वाली बस में सवार थी। उसकी योजना गोरखपुर से नेपाल भागने की थी। लेकिन पुलिस ने उसे इससे पहले ही पकड़ लिया।