लुटेरी दुल्हन अनुराधा पासवान पुलिस हिरासत में, सात महीने में की 25 शादियां
अनुराधा पासवान, जिसने सवाई माधोपुर निवासी विष्णु शर्मा से शादी करने के बाद उसे ठगकर फरार हो गई थी, इस समय सवाई माधोपुर पुलिस की कस्टडी में है।

अनुराधा पासवान, जिसने सवाई माधोपुर निवासी विष्णु शर्मा से शादी करने के बाद उसे ठगकर फरार हो गई थी, इस समय सवाई माधोपुर पुलिस की कस्टडी में है। पुलिस ने उसे भोपाल से गिरफ्तार किया है, जहां से उसके कई चौंकाने वाले राज सामने आए हैं। जांच में पता चला है कि अनुराधा पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। उसने न तो पति से तलाक लिया और न ही परिवार को साथ रखा। भोपाल में रहने के दौरान वह एक फर्जी शादी कराने वाले गिरोह से जुड़ गई और लोगों को शादी के नाम पर ठगने लगी।
सात महीने में 25 शादियां
पुलिस ने उन 25 व्यक्तियों की पहचान कर ली है, जिनसे अनुराधा पासवान ने महज सात महीनों की अवधि में शादी रचाई थी। हालांकि, अधिकारियों को अंदेशा है कि ठगे गए लोगों की संख्या इससे कहीं ज्यादा हो सकती है। यह गिरोह मध्य प्रदेश और राजस्थान के विभिन्न इलाकों में सक्रिय था। पुलिस को अनुराधा के मोबाइल से ऐसे संदेश भी मिले हैं, जिनमें वह एजेंट पर दबाव डालती हुई दिख रही है—जैसे, "जल्दी शादी कराओ, वरना मैं किसी और को देख रही हूं।"
हर घर में 7 से 15 दिन रुकती थी
हर शादी के बाद अनुराधा 7 से 15 दिनों तक अपने "ससुराल" में रहती थी और इस दौरान खुद को एक आदर्श पत्नी और बहू के रूप में पेश करती थी। सवाई माधोपुर में वह 12 दिन तक रही और फिर घर से कीमती सामान और जेवर लेकर फरार हो गई। इसके बाद वह अगली ठगी की तलाश में निकल पड़ती थी।
एक शादी के 50,000 रुपए मिलते थे
गिरोह पीड़ितों से दो से तीन लाख रुपये तक वसूल करता था, जिनमें से 50,000 रुपये अनुराधा को एक शादी के लिए मिलते थे। पैसों की लालच में वह बार-बार फर्जी शादियां करने लगी। टारगेट वे लोग होते थे जिन्हें शादी में कठिनाई हो रही थी।
दुल्हन को बताया जाता था अनाथ
शादी से पहले एजेंट पीड़ित पक्ष से एक इकरारनामा भरवाते थे जिसमें बताया जाता था कि दुल्हन अनाथ है, उसे बचपन से प्यार नहीं मिला, इसलिए उसे स्नेह और देखभाल की जरूरत है। इसी भावनात्मक झांसे में लोग फंस जाते थे।
भोपाल में भी की थी शादी
सवाई माधोपुर से फरार होने के बाद अनुराधा ने भोपाल में भी एक युवक से शादी कर ली। गिरफ्तारी के वक्त वह उसी के घर में रह रही थी। जब राजस्थान पुलिस ने उसकी असलियत उजागर की तो ससुराल पक्ष स्तब्ध रह गया। उन्होंने कहा कि शादी के लिए उन्होंने दो लाख रुपये खर्च किए हैं और पुलिस उसे ले जाने से पहले पैसे लौटाए।
पहले पति से तलाक नहीं लिया
अनुराधा पासवान उत्तर प्रदेश के महाराजगंज की निवासी है। उसने विशाल नामक युवक से शादी की थी और उनके दो बच्चे—एक बेटा और एक बेटी—भी हैं। वह अपने पति और बच्चों को छोड़कर भोपाल आ गई थी, और बिना तलाक लिए 25 से अधिक बार शादी कर चुकी है।
गिरोह में अन्य महिलाएं भी सक्रिय
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि अनुराधा अकेली नहीं थी। गिरोह में उसके जैसी कई अन्य महिलाएं भी शामिल हैं, जो इसी तरह फर्जी शादियों के जरिए लोगों को ठगती थीं। गिरफ्तार एजेंट के पास से 15–20 महिलाओं की तस्वीरें मिली हैं, जिनकी पहचान और जांच की जा रही है। पुलिस अब पूरे गिरोह को पकड़ने की कोशिश में जुटी है।