ज्योति मल्होत्रा जासूसी मामला- ISI एजेंट निकला दानिश, इस्लामाबाद में था पोस्टेड
एक बड़ी जानकारी सामने आई है कि जिस व्यक्ति के साथ यूट्यूबर ज्योति का कनेक्शन सामने आ रहा था वह असल में एक ISI एजेंट है। दानिश का पूरा नाम एहसान-उर-रहमान है।

हाल ही में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के इल्जाम में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ़्तारी की गई थी। जिसके बाद उनके खिलाफ कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए थे, जिसमें देखा गया कि कैसे वे कई संवेदन शील इलाको में गई जहा पर आम नागरिकों का जाना संभव नहीं है। ऐसे में इस मामले से जुडी एक और बड़ी जानकारी सामने आई है कि जिस व्यक्ति के साथ यूट्यूबर ज्योति का कनेक्शन सामने आ रहा था वह असल में एक ISI एजेंट है। दानिश का पूरा नाम एहसान-उर-रहमान है। जानकारी के अनुसार, वह इस्लामाबाद में ISI के लिए कार्यरत था और वहीं से उसे पासपोर्ट भी जारी किया गया था।
21 जनवरी 2022 को जारी किया गया वीजा-
दानिश को भारत के लिए वीजा 21 जनवरी 2022 को जारी किया गया था। खुफिया एजेंसी ISI अपने एजेंटों को दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में अलग-अलग पदों पर तैनात करती है। ये एजेंट वहा वीजा के लिए आने वाले लोगों, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों से नजदीकी बढ़ाकर, उन्हें लालच, ब्लैकमेल, हनी ट्रैप जैसे तरीकों से भारत के खिलाफ जासूसी करने के लिए मजबूर करते हैं। इससे पहले भी पाकिस्तान ISI के एजेंटों को हाई कमीशन में तैनात करती रही हैं, जिसका भारत विरोध करता रहा है।