इंदौर: झोपड़ी से मिली लाखों की नकदी और ड्रग्स, कुख्यात महिला तस्कर सीमा नाथ गिरफ्तार
इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में क्राइम ब्रांच ने रविवार शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात महिला तस्कर सीमा नाथ (32) को गिरफ्तार किया। महिला के घर जब पुलिस ने दबिश दी, तो उसके परिजन पुलिस से भिड़ गए।

इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में क्राइम ब्रांच ने रविवार शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात महिला तस्कर सीमा नाथ (32) को गिरफ्तार किया। महिला के घर जब पुलिस ने दबिश दी, तो उसके परिजन पुलिस से भिड़ गए। हालात संभालने के लिए अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा। सीमा की झोपड़ी की तलाशी में पुलिस को भारी मात्रा में कैश और ड्रग्स मिला, जिसे देखकर पुलिस हैरान रह गई।
घर से मिला 1 करोड़ की ब्राउन शुगर और 48.5 लाख नकद
तीन टीमों के साथ दबिश में पुलिस को सीमा के घर से 516 ग्राम ब्राउन शुगर (अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये) और 48 लाख 50 हजार रुपये नकद मिले। नकदी इतनी अधिक थी कि गिनती के लिए नोट गिनने की मशीन बुलानी पड़ी। सीमा ब्राउन शुगर सस्ते दाम पर खरीदकर ऊंची कीमत पर बेचती थी। पुलिस ने उसके पास से एक इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा भी जब्त किया है।
अपराधी पति और भाई भी नेटवर्क का हिस्सा
पूछताछ में सीमा ने खुलासा किया कि वह रवि उर्फ काला नामक अपराधी के साथ मिलकर ड्रग्स का नेटवर्क चला रही थी। उसका पति महेश टोपी भी इसी धंधे में लिप्त है। उसके भाई चेतन और अर्जुन नाथ भी अतुल बंसल हत्याकांड में आरोपी रह चुके हैं।
लंबा आपराधिक इतिहास और पुलिस से टकराव
सीमा पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह कई बार जेल जा चुकी है। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह पुलिसकर्मियों को झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी देती थी और कई बार नाटक कर माहौल बिगाड़ चुकी है। इसी वजह से कार्रवाई के लिए महिला पुलिस बल और अतिरिक्त टीमें तैनात की गई थीं।
ड्रग्स के खिलाफ लगातार कार्रवाई
इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर क्राइम ब्रांच लगातार मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चला रही है। इस साल अब तक 72 मामलों में 130 आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 5 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की जा चुकी है।