कमल हासन को कोर्ट ने लगाई फटकार- सफाई में बोले, उनका वो मतलब नहीं था, उन्हें गलत समझा गया
इन दिनों साउथ के मशहूर एक्टर कमल हासन अपनी विवादी टिप्पणी के चलते सुर्खियों में बने हुए है। इस मामले में कोर्ट ने एक्टर को फटकार लगाई जिसके बाद साउथ सुपरस्टार ने कर्नाटक फिल्म चैंबर के सामने सफाई पेश की है।

कन्नड़ भाषा को लेकर अपने एक बयान को लेकर आए थे सुर्खियों में
इन दिनों साउथ के मशहूर एक्टर कमल हासन अपनी विवादी टिप्पणी के चलते सुर्खियों में बने हुए है। इस मामले में कोर्ट ने एक्टर को फटकार लगाई जिसके बाद साउथ सुपरस्टार ने कर्नाटक फिल्म चैंबर के सामने सफाई पेश की है। सफाई में एक्टर ने कहा कि उनका वो मतलब नहीं था, उन्हें गलत समझा गया है। वहीं बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने भी एक्टर को मांफी मांगने का सुझाव दिया। बीजेपी नेता का कहना है कि माफी मांगने से कोई छोटा नहीं होता।
क्या है पूरा मामला-
हाल ही में अभिनेता कमल हासन ने कन्नड़ भाषा को लेकर अपने एक बयान दिया जिसे लेकर वे विवादों के घेरे में आ गए। ‘ठग लाइफ’ फिल्म के ऑडियो लॉन्च पर उन्होंने कन्नड़ भाषा की उत्पत्ति को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया, जिसे कर्नाटक के लोगों ने और सांस्कृतिक संगठन ने बेहद गंभीरता से ले लिया। उन्होंने कहा था कि कन्नड़ भाषा तमिल से विकसित हुई है। इसके बाद यह बयान कर्नाटक में हर जगह विरोध का कारण बना।
कमल हासन ने दी सफाई
इस बयान को लेकर बाद में कमल हासन ने सफाई दी और कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स को एक पत्र लिखकर कहा कि उनकी बात को गलत समझा गया है और उसे संदर्भ से हटकर पेश किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी भी भाषा का अपमान करना नहीं था, बल्कि वे यह बताना चाह रहे थे कि सभी भाषाएं एक ही भाषा परिवार का हिस्सा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कन्नड़ भाषा की समृद्ध विरासत को लेकर कोई विवाद नहीं है और कर्नाटक के लोगों के प्रति उनका गहरा सम्मान है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने दिया सुझाव-
इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने कमल हासन की टिप्पणी को ‘संवेदनहीन’ बताते हुए उनसे कन्नड़ भाषा और इसके बोलने वालों से माफी मांगने की सलाह दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि माफी मांगना किसी को छोटा नहीं करता, लेकिन अहंकार किसी को महान भी नहीं बनाता। उन्होंने यह भी कहा कि कन्नड़ केवल एक भाषा नहीं, बल्कि मां भुवनेश्वरी को समर्पित एक पवित्र प्रतिज्ञा है।
कमल हासन ने माफी मांगने से किया इनकार-
फिलहाल कमल हासन ने माफी मांगने से इनकार करते हुए न्याय और प्रेम में अपने विश्वास को दोहराया है। इस बीच, उनकी फिल्म ‘ठग लाइफ’ के निर्माता ‘राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल’ ने कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर की है ताकि फिल्म की राज्य में रिलीज पर रोक न लगे। कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने पहले ही यह चेतावनी दी थी कि यदि कमल हासन सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तो फिल्म की रिलीज पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म-
कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ 5 जून को रिलीज होने वाली है, लेकिन यह विवाद फिल्म के प्रचार और रिलीज के लिए एक बड़ी दिक्कत बन गया है। यह पूरा मामला अब भाषा की गरिमा और सांस्कृतिक सम्मान से जुड़ा मुद्दा बन गया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या कमल हासन माफी मांगेंगे या फिर यह विवाद और गहराएगा।