IPL 2025 :  CSK को बड़ा झटका, रातो रात बदल गया कप्तान

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने कुल पांच मुकाबले खेले हैं, जिनमें से चार में हार का सामना करना पड़ा है।

Apr 11, 2025 - 15:04
 20
IPL 2025 :  CSK को बड़ा झटका, रातो रात बदल गया कप्तान
IPL 2025 : Big blow to CSK, captain changed overnight

CSK को अभी तक पांच में से चार में मिली शिकस्त 

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने कुल पांच मुकाबले खेले हैं, जिनमें से चार में हार का सामना करना पड़ा है और केवल एक ही मैच में जीत हासिल हुई है। इस खराब फॉर्म के बीच सीएसके को एक और झटका लगा है, क्योंकि टीम के नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी गई है।

यह खिलाड़ी रह चुके है कप्तान-

अब तक आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पांच खिलाड़ियों ने कप्तानी की है। सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिन्होंने 212 मुकाबलों में टीम की अगुवाई की है। इन मैचों में सीएसके को 128 बार जीत मिली है, जबकि 82 बार हार का सामना करना पड़ा है। दो मुकाबले बिना नतीजे के समाप्त हुए। धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई ने पांच बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है।

रुतुराज गायकवाड़ ने अब तक 19 मुकाबलों में चेन्नई की कप्तानी की है, जिनमें से टीम को 8 में जीत और 11 में हार मिली है। इसके अलावा, साल 2022 में रवींद्र जडेजा ने भी टीम की कमान संभाली थी। उन्होंने कुल 8 मैचों में कप्तानी की, जिसमें सिर्फ 2 मुकाबलों में जीत हासिल हो सकी, जबकि 6 मैचों में हार मिली।

सुरेश रैना ने भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर कप्तान पांच मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में टीम को एक में जीत, तीन में हार और एक मुकाबला टाई रहा।

कुल मिलाकर, आईपीएल इतिहास में अब तक पांच खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं—महेंद्र सिंह धोनी, रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना और अब 2025 में फिर से धोनी।