उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश, छह लोगों की मौत, एक घायल
उत्तरकाशी जिले से आज सुबह एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिले में हेलिकॉप्टर क्रैश में छह लोगों की जान चली गई।

उत्तरकाशी जिले से आज सुबह एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिले में हेलिकॉप्टर क्रैश में छह लोगों की जान चली गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा कारी मच गई।
एयरोट्रांस कंपनी का था हेलीकाप्टर-
गुरुवार सुबह करीब 8:45 बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास हेलिकॉप्टर क्रैश की सूचना मिली। जिसके बाद मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम और अन्य आपदा राहत बल तुरंत पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। यह हेलिकॉप्टर एयरोट्रांस कंपनी का था, जिसने सहस्त्रधारा हेलीपैड से हर्षिल के लिए उड़ान भरी थी।
हेलिकॉप्टर में सवार थे 7 लोग-
हेलिकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से छह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में चार यात्री मुंबई और दो आंध्रप्रदेश के निवासी थे। चारधाम यात्रा के दौरान इस तरह की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। श्रद्धालुओं को अंदाजा भी नहीं था कि उनकी यह यात्रा उनकी आखिरी साबित होगी।
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा-
गौरतलब है कि इस समय उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है, जिसमें हजारों श्रद्धालु केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा पर हैं। कुछ लोग पैदल यात्रा कर रहे हैं तो कई श्रद्धालु हेली सेवाओं का सहारा ले रहे हैं।
पहले भी हो चुके है हादसे-
इससे पहले 5 मई को भी एक हेलिकॉप्टर को मौसम खराब होने के चलते बदरीनाथ से देहरादून जाते समय गोपेश्वर के खेल मैदान में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। चमोली और पीपलकोटी के बीच खराब मौसम के कारण पायलट को लैंडिंग के लिए मैदान की ओर मोड़ना पड़ा, जहां निर्माण कार्य चल रहा था। मैदान के बीचोंबीच हेलिकॉप्टर को सुरक्षित उतारा गया और मौसम सामान्य होने पर वह देहरादून के लिए रवाना हो गया।