जारी हुई MP Board सप्लीमेंट्री एग्जाम की डेट, जानिए किस दिन होगा कौनसा पेपर
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने साल 2025 की कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है।

- 17 जून को होगा पहला पेपर,
- छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है टाइम-टेबल
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने साल 2025 की कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। सप्लीमेंट्री एग्जाम की शुरुआत 17 जून 2025 से होगी। छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर परीक्षा का टाइमटेबल डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके साथ ही, हाईस्कूल और हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट (सप्लीमेंट्री) परीक्षा 2025 के लिए विस्तृत दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं। इन परीक्षाओं में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 मई से 21 मई 2025 की रात 12 बजे तक किए जा सकते हैं।
परीक्षा का समय और नियम-
प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन-
सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन 17 जून से 25 जून 2025 तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होंगी। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपने विद्यालय प्रमुख या परीक्षा केंद्र प्रभारी से संपर्क कर सही तारीख और समय की जानकारी प्राप्त करें। आवश्यकता पड़ने पर ये परीक्षाएं छुट्टियों में भी आयोजित की जा सकती हैं।
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का शेड्यूल-
तारीख विषय
17 जून हिंदी
18 जून उर्दू
19 जून अंग्रेजी
20 जून NSQF, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)
21 जून गणित
23 जून विज्ञान
24 जून मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी (विशेष छात्रों के लिए), चित्रकला, गायन, वादन, तबला/पखावज, कंप्यूटर
25 जून संस्कृत
26 जून सामाजिक विज्ञान
एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का शेड्यूल-
तारीख विषय
17 जून हिंदी
18 जून उर्दू, मराठी
19 जून अंग्रेजी
20 जून NSQF, शारीरिक शिक्षा
21 जून गणित
23 जून भौतिकी, अर्थशास्त्र, पशुपालन, दुग्ध व्यापार आदि
24 जून जैव प्रौद्योगिकी, वादन, तबला/पखावज
25 जून रसायन विज्ञान, इतिहास, भूगोल, कृषि, ड्राइंग आदि
26 जून राजनीति विज्ञान
27 जून जीवविज्ञान
28 जून कृषि, गृह विज्ञान, लेखाशास्त्र
30 जून सूचना विज्ञान
1 जुलाई समाजशास्त्र
2 जुलाई भूगोल, फसल उत्पादन, शरीर विज्ञान आदि
3 जुलाई ड्राइंग और डिजाइनिंग
4 जुलाई मनोविज्ञान
5 जुलाई संस्कृत