क्या आज भी समाज वही पुरानी सोच के साथ दी रहा है। जिसमें लड़कियों के कुछ अच्छा करने पर गर्व होने के बजाय पिता को शर्म आए। लोग उसे यह कहकर ताना मारे कि पिता बेटी की कमाई खाता है। सिर्फ इस वजह से हरियाणा की होनहार टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या उसके ही पिता ने कर दी। क्या आज भी समाज की सोच बेटी और पिता के रिश्ते पर इतनी हावी हो गई कि पिता ने अपनी ही बेटी को एक के बाद लगातार फायर कर पांच गोलियां मार दी। इस दर्दनाक वारदात के बाद आरोपी पिता तो गिरफ्तार हो गया है। वहीं दूसरी ओर राधिका की मां अब तक लिखित बयान देने से बचती नजर आ रही है।
पिता ने कबूल किया अपना गुनाह
राधिका यादव के पिता दीपक यादव ने पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि बेटी राधिका टेनिस की एकेडमी चलाती थी। जब मैं वजीराबाद गांव में दूध लेने जाता था, तो लोग मुझे ताना मारते थे। कहते थे कि मैं अपनी बेटी की कमाई पर जीवनयापन कर रहा हूं। यही ताना बर बार सुनता था जिसे सुनकर बहुत खराब लगता था। इतना ही नहीं कुछ लोग तो बेटी के चरित्र पर भी सवाल उठा रहे थे। इन्हीं बातों ने मेरे दिमाग पर घर कर लिया और उसकी हत्या कर दी।
गुस्सा इतना की मार दी गोली
दीपक ने पुलिस को बताया कि लोगों के तानों ने उसे इतना परेशान कर दिया था, कि उसने अपनी बेटी से अकादमी बंद करने की बात कही, लेकिन उसने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया। इस बात को लेकर मेरी गरिमा को ठेस पहुंची। जिसे बर्दाश्त कर पाना मेरे लिए मुश्किल था। यही वजह है कि मैंने अपनी लाइसेंस रिवॉल्वर से तब बेटी को मारा, जब वह रसोई में खाना बना रही थी। मैंने उसे पीछे से तीन गोली मार दी, जो उसकी कमर में लगीं। मैंने स्वयं ही अपनी बेटी की हत्या कर दी।
रील बनाना बना मौत का कारण?
रील बनाना भी हो सकता है एक कारण जिसकी वजह से राधिका की हत्या की गई। राधिका एक अच्छी खिलाड़ी थी, उन्होंने टेनिस में कई मेडल जीते थे। मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक राधिका ने इनाम-अल-हक नामक युवक के साथ बाइक पर बैठकर एक रील बनाई थी। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। सूत्रों के अनुसार दीपक को इस रील को लेकर भी दिक्कत थी। पुलिस को इस बात की आशंका है कि हत्या का ये भी एक कारण हो सकता है। पुलिस इस मामले में हर तरफ से जांच कर रही है। कितने ही कारण क्यों न हो, लकिन पिता के हाथों बेटी की निर्मम हत्या पिता और बेटी के बीच के खूबसूरत और महफूस रिश्ते पर सवाल उठ रहे हैं।
मां की भूमिका पर उठ रहे सवाल
घर के अंदर पिता रसोई में बेटी पर गोली चला देता है और इसके बाद मां का यह कह देना कि उसे बुखार था और वह कमरे में लेटी थी। यह मौखिक बयान स्वीकार योग्य नहीं है। गोली चली और मां को पता नहीं चला। मां के अनुसार बेटी राधिका का चरित्र अच्छा था, उनके पति ने ऐसा क्यों किया इस पर कुछ भी कहने से मां बच रही है। अब तक उन्होंने लिखित में कोई बयान नहीं दिया है।