17 का लड़का तो 40 की महिला, सर चढ़ा प्यार का भूत, भगा ले गया अपनी ही सौतेली मां
हरियाणा के नूंह से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग अपनी ही सौतेली मां को भगा के ले गया है।

हरियाणा के नूंह से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग अपनी ही सौतेली मां को भगा के ले गया है। नाबालिग के पिता और पीड़ित दोनों की तलाश में तीन महीने से पुलिस के चक्कर काट रहा है। लेकिन पुलिस इस मामले की कोई सुनवाई नहीं कर रही है।
जिसके बाद पीड़ित ने आखिर में सीएम विंडो के मार्फत मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी और दोनों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित का कहना है कि उसका बेटा कुछ माह पहले ही अपने ननिहाल से उनके पास रहने के लिए आया था।
क्या है पूरा मामला
बासदल्ला गांव के रहने वाले रामकिशन ने बताया कि लगभग 18 साल पहले उनकी पहली शादी हुई थी। इस शादी से उनको एक बेटा हुआ। लेकिन कुछ समय बाद ही उनकी पत्नी का निधन हो गया। फिर तीन साल बाद उन्होंने सोहना से दूसरी शादी की। सोहना करीब 15 साल से रामकिशन के साथ रह रही थी और दोनों की एक बेटी भी है।
बेटे को अपनी सौतेली मां से हुआ प्यार
सात महीने पहले रामकिशन का बेटा उनके पास पुन्हाना आया और तीन महीने तक अपने पिता और सौतेली मां के साथ रहा। रामकिशन का कहना है कि उनका बेटा सौतेली मां को पूरी इज्जत देता था और रोज पैर भी छूता था। लेकिन तीन महीने बाद हालात बदल गए बेटे को अपनी सौतेली मां से प्यार हो गया।
रामकिशन ने बताया कि उसका 17 वर्षीय बेटा अपनी 40 साल की सौतेली मां को लेकर भाग गया है। यह घटना उनके लिए बहुत ही शर्मनाक और पीड़ादायक है क्योंकि इससे मां-बेटे जैसे पवित्र रिश्ते को तार-तार कर दिया है।
नहीं हुई कई करवाई
रामकिशन ने पुन्हाना सिटी थाने में इस मामले की शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि जब भी वे थाने जाते हैं पुलिस कहती है कि दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है। लेकिन रामकिशन का कहना है कि उनके बेटे की उम्र अभी 18 से कम है इसलिए कोर्ट मैरिज नहीं हो सकती।